रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालान काटने के लिए संबधित थाना प्रभारी को मिलेगी पावर

रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालान काटने के लिए संबधित थाना प्रभारी को मिलेगी पावर
X
शहर के लोगों का कहना कि रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर समतल रोड पर भी आगे से उठकर चलते है। जिससे हादसे की आंशका और बढ़ जाती है।

गन्नौर। शहर के व्यस्तम बेगा रोड व रेलवे रोड भीड़-भाड़ इलाकों से होकर गुजरने वाले रेत की ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। तेज और जानलेवा रफ्तार में दौड़ते रेत से भरे यह वाहन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। हादसे की आशंका के चलते अब तक पुलिस व खनन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई को लेकर कदम नही उठाया है।नतीजा रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने वाले चालकों के हौंसले बुलंद बने हुए हैं।

रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्राली को लेकर गन्नौर के डीएसपी आत्मराम से बात की तो उन्होंने कहा कि संबधित सभी थाना प्रभारी को चालान काटने के आदेश दिए जाएंगे। ज्ञात रहे कि बेगा व रेलवे रोड पर सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके है। यहीं से बसों का स्कूल की बस गुजरती है। बाजार में सुबह से ही लोगों की चहल-पहल शुरू हो जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चों के ऑटो भी निकलना शुरू हो जाते हैं। इस बीच रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बाजार से निकलती रहती हैं।

शहर के लोगों का कहना कि रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर समतल रोड पर भी आगे से उठकर चलते है। जिससे हादसे की आंशका और बढ़ जाती है। ब्लगातार बढ़ती ऐसी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की संख्या को देखते हुए लोग हादसे की आशंका भी जता रहे हैं। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से बाजार में आने वाली रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

संबधित थाना प्रभारी ओवरलोड रेत से भरे वाहनों के काटेंगे चालान

डीएसपी आत्मराम ने बताया कि रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर हादसे को न्यौता देते है। संबधित थाने के थाना प्रभारियों को आदेश दिए जाएंगे कि वे ओवरलोड रेत से भरे ट्रैक्टर व ट्राली का चालान करे। समय- समय पर चेकिंग अभियान चलाए।

Tags

Next Story