हिसार प्रशासन और किसानों में हुई सुलह, किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस होंगे, पढ़ें राकेश टिकैत क्या बोले

हिसार प्रशासन और किसानों में हुई सुलह, किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस होंगे, पढ़ें राकेश टिकैत क्या बोले
X
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मुकदमे वापस लेने की कानूनी प्रक्रिया 1 महीने तक चलेगी, इसलिए हम प्रशासन को 1 माह का समय दे रहे हैं अगर प्रशासन ने इस बार भी कोई धोखा दिया तो प्रशासन व सरकार फिर एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे।

Haribhoomi : तनावपूर्ण स्थिति के बीच दो घंटे से ज्यादा चली मैराथन बैठक में किसानों और हिसार प्रशासन में सुलह हो गई है। पुलिस ने किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने के लिए हामी भरी है। वहीं क्रांतिमान पार्क में जिस किसान की हार्ट अटैक से मौत हुई है उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी।समझौता सिरे चढ़ने पर किसानों ने नारेबाजी की। इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, बलबीर राजेवाला की अगुवाई वाली 26 सदस्यीय कमेटी की जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई।

वहीं वार्ता के बात किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों और प्रशासन के बीच हुई बातचीत सिरे चढ़ी है। प्रशासन ने 16 मई को दर्ज मुकदमे वापस लेने का भरोसा दिया है। मुकदमे वापस लेने की कानूनी प्रक्रिया 1 महीने तक चलेगी, इसलिए हम प्रशासन को 1 माह का समय दे रहे हैं अगर प्रशासन ने इस बार भी कोई धोखा दिया तो प्रशासन व सरकार फिर एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें।

बता दें कि आंदोलनकारी सीएम आगमन के दिन गत 16 मई को पुलिस तथा आंदोलनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद करीब 350 आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने का विरोध कर रहे थे। आंदोलनकारियों ने सोमवार को हिसार में आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया हुआ था।

आंदोलनकारियों की कमेटी में यह रहे शामिल

मंडल आयुक्त चंद्रशेखर के साथ बातचीत करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, बलवीर सिंह रजेवाल, अभिमन्यु कुहाड़, दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान, गुरनाम सिंह जब्बर, आजाद सिंह पहलवान, अशोक दलेवाल, जगजीत सिंह, फूलसिंह श्योकंद, शमशेर सिंह नंबरदार, सुमन हुड्डा, सतबीर पूनिया, संदीप सिंह सिवाच, कुलदीप सिंह सहरावत खरड़, सुरेश कोथ, विकास सीसर, दिलबाग सिंह हुड्डा, सतवीर सिंह गढवाल, युद्धवीर सिंह, रणजीत सिंह राजू, जोगिंदर सिंह अग्रोहा, सिक्किम श्योकंद, सोमवीर पिलानिया, धर्मवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि शामिल थे। बैठक में प्रशासन की तरफ से कमिश्नर चंद्रशेखर, आईजी राकेश आर्य, डीसी डॉ. प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा, एसडीएम जयदीप आदि मौजूद रहे।

आंदोलनकारी की हार्ट अटैक से मौत : क्रांतिमान पार्क में एक आंदोलनकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक रामचंद्र खरब हिसार जिले के उगालन गांव के रहने वाले थे वे प्रदर्शन में भाग लेने के लिए आए थे।

Tags

Next Story