जीवनदायिनी बनी हरियाणा पुलिस की ERV टीम : जहर से बिगड़ी युवक की हालत, मात्र इतने मिनट में अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

जीवनदायिनी बनी हरियाणा पुलिस की ERV टीम : जहर से बिगड़ी युवक की हालत,   मात्र इतने मिनट में अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान
X
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव लाडवा में जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की हालत बिगड़ी हुई है। इस पर ईआरवी 318 तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को उठाकर नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

हिसार। हरियाणा पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम डायल 112 वाहनों पर तैनात ईआरवी टीम ने फिर एक युवक की जान बचाई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव लाडवा में जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की हालत बिगड़ी हुई है। इस पर ईआरवी 318 तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को उठाकर नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

टीम ने उसे महज 18 मिनट में अस्पताल पहुंचा दिया। युवक का उपचार कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। चिकित्सक का कहना था कि अगर थोड़ी और देर हो जाती तो युवक की जान बचाना मुश्किल हो जाता। बता दें कि इससे पहले ईआरवी ने कुछ दिन पूर्व हिसार आदमपुर रेलवे लाइन पर सुसाइड करने पहुंची एक युवती की जान बचाई थी। इसके अलावा गांव बाड्या में एक युवक फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास कर रहा था। इससे पहले ही ईआरवी टीम ने उसकी जान बचा ली।

Tags

Next Story