समोसे के साथ और चटनी मांगने पर हलवाई ने फोड़ दी ग्राहक की आंख

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत )
हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना सदर थाने के भैंसवाल कलां गांव में एक हलवाई ने ग्राहक की आंख में लोहे का पलटा मार दिया। ग्राहक का कसूर केवल इतना था कि उसने समोसे के लिए और चटनी मांग ली थी। गंभीर रूप से घायल ग्राहक ग्रामीण को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
ओम प्रकाश पुत्र राम मेहर गांव भैंसवाल कलां का रहने वाला है। वह दोपहर एक बजे गांव के हलवाई सुनील पुत्र राजा की मिठाई की दुकान पर गया। उसका कहना है कि उसने समोसा लिया तथा 10 रुपए की और चटनी देने की मांग की। इस पर हलवाई सुनील और उसका भाई पलादा गाली-गलौच पर उतर आए तथा उससे मारपीट करने लगे।
सुनील ने मिठाई बनाने में इस्तेमाल होने वाला लोहे का पलटा उठाया और उसकी आंख में दे मारा। इससे उसकी आंख पर गहरी चोट आई। परिजन ओम प्रकाश को उपचार के लिए गोहाना के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां से उसे महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपी भाइयों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS