लाखों की अफीम के साथ मिष्ठान भंडार संचालक, बेटा और चालक गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
यमुनानगर शहर के जगाधरी-रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के संचालक, उसके बेटे व चालक को करीब तीन लाख रुपये कीमत की 972 अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित टाटा सफारी में अफीम रखकर उसे लेकर यमुनानगर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से पता लगाया जाएगा कि वह अफीम लेकर कहां से आए थे और उसे किसे सप्लाई करने ले जा रहे थे।
पुलिस उपाधीक्षक रजत गुलिया ने बताया कि जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा दो को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली की ओर से टाटा सफारी में अफीम रखकर उसे रादौर मार्ग से लेकर यमुनानगर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा दो के प्रभारी राकेश कुमार ने सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुमित कांबोज, कुलदीप, योगेश व सुनील की टीम का गठन कर मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच टीम ने रादौर बस स्टैंड के नजदीक नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर के बाद पुलिस को दिल्ली की ओर से एक टाटा सफारी गाड़ी आते हुए दिखाई दी।
टाटा सफारी के पुलिस नाका पर पहुंचते ही पुलिस कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। इस दौरान टाटा सफारी में यमुनानगर मिष्ठान भंडार का संचालक जोध सिंह, उसका बेटा राकेश कुमार व गाड़ी का चालक देवीदयाल बैठे हुए थे। जांच टीम ने मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रुप में खेल विभाग के कोच ललित कुमार को बुलाया गया। जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी से पुलिस ने करीब दो लाख रुपये कीमत की 972 ग्राम अफीम बरामद हुई। गाड़ी से बरामद अफीम के बारे में पुलिस ने आरोपितों के पूछताछ की तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने उक्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अफीम कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया।
पूछताछ में आरोपितों से मिलेगी अम जानकारी
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से पता लगाया जाएगा कि वह अफीम कहां से लेकर आए थे और उसे किसे सप्लाई करने जा रहे थे। मामले में जो भी संलिप्त पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS