SONIPAT : नियम 134ए की प्रक्रिया पर कोरोना अटैक दाखिलों को लेकर असमंजस

SONIPAT : नियम 134ए की प्रक्रिया पर कोरोना अटैक दाखिलों को लेकर असमंजस
X
कक्षा दूसरी(Second Class) से 12वीं तक कुल 13,420 सीटों (Seats) पर अभी तक 6,941 आवेदन (Applications) मिले हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकुला की तरफ से दाखिलों (Admission) को लेकर कोई गाइडलाइन (Guideline) जारी नहीं हुई।

सोनीपत। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Sections) के बच्चों (Children) को बेहतर स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने के लिए नियम 134ए के तहत चल रही प्रक्रिया पर कोरोना (Corona) अटैक हुआ है। यही कारण है कि नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए चल रही ऑनलाइन प्रक्रिया कई महीनों से अधर में ही लटकी पड़ी है। निजी विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना संजोए बैठे अभिभावक भी असमंजस में हैं कि उनके बच्चों का दाखिला इस नियम के तहत हो भी पाएगा या नहीं। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण अभी तक स्कूलों में पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से ही शिक्षित किया जा रहा है। यही कारण है कि नियम 134ए की प्रक्रिया अभी तक आवेदन तक ही सीमित है।

कोरोना इफेक्ट : एडमिशन प्रक्रिया आवेदन तक सीमित

शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए सरकार ने नियम 134ए लागू किया है। इस बार जिले में 13 हजार 420 सीटों पर बच्चों के दाखिले होने है। जिसके लिए करीब छह माह पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभी तक यह प्रक्रिया आवेदन करने तक ही सीमित है। उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से भी अभी तक इससे संबंधित कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।

छह माह में निर्धारित सीटों से आधे आवेदन ही पहुंचे

आंकड़ों पर नजर डाले तो नियम 134ए के तहत दूसरी से 12वीं कक्षा तक 13 हजार 420 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन पिछले करीब छह माह में निर्धारित सीटों के मुकाबले करीब आधे यानी 6 हजार 941 आवेदन ही पहुंचे हैं। नियम 134ए के तहत दाखिला प्रक्रिया अटकने से अभिभावक परेशान हैं। वे बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूलों में दाखिला होने का इंतजार कर रहे हैं। अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि इस बारे में स्थिति जल्द स्पष्ट की जाए, ताकि वे यह निर्धारित कर सकें कि बच्चों को कौनसे स्कूल में दाखिला करवाना है।

किस ब्लॉक में कितने आवेदन हुए

ब्लॉक आवेदन

सोनीपत 3,660

गन्नौर 798

गोहाना 559

कथूरा 87

खरखौदा 962

मुंडलाना 270

राई 605

कुल 6,941


अभी कोई गाइडलाइन नहीं मिली

नियम 134ए के तहत अभी तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ही चल रही है। उच्चाधिकारियों की तरफ से भी अभी तक इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई गाइडलाइन प्राप्त नहीं हुई है। जिस कारण इस वर्ष नियम 134ए के तहत दाखिल हो भी पाएंगे या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

-मनोज वर्मा, नोडल अधिकारी, नियम-134ए, सोनीपत

Tags

Next Story