जींद में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग सम्मेलन : भूपेंद्र हुड्डा ने गिनवाईं अपने कार्यकाल की योजनाएं, भाजपा पर साधा निशाना

हरिभूमि न्यूज : जींद
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान सरकार ने पिछड़ों, दलितों व वंचितों को उनके अधिकार देने के लिए तमाम कार्य किए थे। उनकी सरकार द्वारा ही पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण के अलावा ग्रुप ए और बी के पदों में आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का ऐतिहासिक फैसला भी लिया गया था। उसमें भी अति पिछड़ा वर्ग ( ब्लाक-ए ) को सुनिश्चित लाभ देने का भी विशेष प्रावधान किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ही पिछड़ा वर्ग के अधिकारों का संरक्षण कर सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पिछड़ा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष रमेश सैनी द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव, विधायक कुलदीप शर्मा, सफीदों से विधायक सुभाष गांगोली भी मौजूद रहे। हुड्डा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते ओबीसी समाज के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने का काम किया। 100-100 गज के प्लाट दिए। जिनमें से 65 हजार प्लाट पिछड़े वर्ग को दिए। ओबीसी समाज को 450 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने क्रीमीलेयर की सीमा आठ लाख रुपये से घटाकर छह लाख रुपये कर दी, सरकार ओबीसी समाज को आरक्षण से वंचित करना चाहती है। निकाय चुनाव में भी ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर दिया गया।
हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी विधानसभा चुनाव : कैप्टन
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग बहुत बड़ी ताकत है। देश में 50 प्रतिशत आबादी पिछड़ा वर्ग की है। जहां पिछड़ा वर्ग चाहेगा उसी की सरकार बनेगी। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ नाथूराम गोडसे और दूसरी तरफ महात्मा गांधी, वल्लभ भाई पटेल की पार्टी है। कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दी हैं। जातीय गणना की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में भाजपा सरकार ने सर्वे कराया होता तो निकाय व पंचायत चुनाव में ओबीसी को आरक्षण मिलता है। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को अपना नेता बताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS