Nuh Violence: हिंसा का जायजा लेने Congress का डेलिगेशन रवाना, हरियाणा पुलिस ने रोका

Nuh Violence: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में हुई हिंसा के बाद धीरे-धीरे वहां शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि शहर में धारा 144 का प्रभाव कम किया जा रहा है। बंद पड़े स्कूल, कॉलेज और ऑफिस अब खोले जाने लगे हैं। वहां की स्थिति का जायजा लेने कांग्रेस के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नूंह के लिए प्रस्थान किया था, जिसे रेवासन गांव के पास रोक दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) और हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान (Uday Bhan) भी शामिल हैं।
बता दें कि मेवात जिला प्रशासन (Mewat District Administration) ने धारा 144 का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं को दौरे को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। मेवात के एसपी नरेन्द्र बिजरानिया ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था पटरी से न उतरे, इसके लिए कांग्रेस नेताओं को दौरे की अनुमति नहीं दी गई। जिला प्रशासन पीड़ितों की मदद के लिए प्रयास कर रहा है। राजनीतिक दौरा शुरू हुआ तो प्रशासन का काम और बढ़ जाएगा। स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। हम हर प्रकार के दंगे-फसाद रोकने के लिए प्रयासरत हैं। हमने कांग्रेस नेताओं से अनुरोध किया है कि वे हालात ठीक होने के बाद यात्रा कर लें।
#WATCH | Nine-member Congress delegation going to visit Nuh, Haryana has been stopped by State Police near Rewasan Village. Delegation includes party MP Deepender Hooda and state party chief Udai Bhan.
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Hooda says, "Our delegation wants to visit Nuh City, Nalhar Mandir and… pic.twitter.com/h9zDAplGH0
31 जुलाई को VHP के कार्यक्रम के बाद फैली थी हिंसा
गौरतलब है कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) द्वारा बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने शहर में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके बाद यहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसकी चपेट में आकर छह लोग मारे गए थे। हिंसा की आग नूंह से शुरू होकर सोहना, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में फैल गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS