आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस नेता ने की भव्य बिश्नोई की मदद, दिव्यांशु बुद्धिराजा के आरोप; कहा- जल्द सामने आएगी रिकॉर्डिंग

चंडीगढ़। हरियाणा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भाजपा के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत में एक कांग्रेसी नेता द्वारा पार्टी के साथ गद्दारी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवा नेता ने पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले तत्वों पर हाईकमान से कार्रवाई की मांग की है, उन्होंने यह भी दावा किया है कि जल्दी ही इसकी रिकॉर्डिंग सार्वजनिक तौर पर सामने आएगी। उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए भव्य बिश्नोई की शपथ के आज अगले दिन इस प्रकार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भले ही ट्वीट में किसी का नाम उजागर नहीं किया है और इसे पार्टी का एक अंदरूनी मामला बताया है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने आदमपुर सीट से विधायक बने भव्य बिश्नोई की जमकर मदद की है। बुद्धिराजा ने एक ट्वीट के जरिए यह भी कहा है कि उक्त कांग्रेसी नेता की रिकॉर्डिंग भी जल्द ही सामने आ जाएगी। युवा कांग्रेस के नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के समर्थक दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा है कि उक्त नेता का पीए और स्टाफ के सदस्य आदमपुर उपचुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार के चुनावी प्रबंधन की बागडोर संभाले हुए थे। उसने आरोप लगाया कि इस प्रकार के तत्वों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ।
आदमपुर उपचुनाव में एक "So-Called" कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रत्याशी की खुल कर मदद करी
— Divyanshu Budhi Raja (@NsuiBudhiraja) November 16, 2022
जिसकी रिकॉर्डिंग भी जल्द आएगी
उसका PA व स्टाफ़ के सदस्य पूरे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की चुनावी बागडोर सम्भाल रहे थे
ऐसे ग़द्दार लोगों पर पार्टी विरोधी गतिविधि के तहत कार्यवाही होनी चाहिए pic.twitter.com/ofo5BRHOih
दूसरी तरफ दिव्यांशु बुद्धिराजा ने यह दावा उस वक्त किया है, बुधवार को जब आदमपुर सीट से भव्य विश्नोई विधायक बनने के बाद 1 दिन पहले हरियाणा विधानसभा पहुंचकर शपथ ले चुके हैं। उसके साथ ही भव्य बिश्नोई ने अपने ताऊ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन बिश्नोई के पंचकूला स्थित घर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया था। आदमपुर उपचुनाव में हार के बाद से लेकर अभी तक कांग्रेस के बीच खींचतान और कलह चल रही है। कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा से लेकर विधायक किरण चौधरी सभी एक सुर में आदमपुर हार के लिए नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष पर हमला कर रहे हैं।
दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदय भान सिंह द्वारा किरण चौधरी की हैसियत को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद यह शीतयुद्ध ज्यादा तेज हो गया। हालांकि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान अपनी बयानबाजी को लेकर सफाई भी दे चुके हैं क्योंकि बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस प्रकार की बयानबाजी का कड़ा संज्ञान लेते हुए इन नेताओं को नसीहत दी है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम रहे चंद्र मोहन आदमपुर उपचुनाव के दौरान प्रचार से दूर रहे थे वह अपने भतीजे के समर्थन में ना तो प्रचार करने गए ना ही विरोध में प्रचार किया। हालांकि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे चंद्रमोहन को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी गई थी लेकिन चंद्र मोहन, प्रचार के लिए आदमपुर में नहीं पहुंचे थे।
भाजपा का कांग्रेस पर हमला
भाजपा के प्रवक्ताओं ने बोला कांग्रेस पर हमला इस क्रम में भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण आत्रे और सुदेश कटारिया ने कांग्रेस नेताओं पर आदमपुर उपचुनाव में हार के बाद उनका संतुलन बिगड़ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाजपा प्रत्याशी की मदद करने वाले नेता का नाम सार्वजनिक करें। वही पार्टी के युवा नेता दिव्यांशु बुद्धि राजा ने इसे पार्टी का अंत इंटरनल मामला बताया और कहा कि वह वक्त आने पर कांग्रेस हाईकमान को इस बारे में सब कुछ बता देंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS