कांग्रेस नेत्री रंजीता मेहता का निजी अस्पताल पर अधिक बिल वसूलने का आरोप, तीन दिनों का बिल 97 हजार रुपये

कांग्रेस नेत्री रंजीता मेहता का निजी अस्पताल पर अधिक बिल वसूलने का आरोप,  तीन दिनों का बिल 97 हजार रुपये
X
कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने इस बारे में प्रबंधन को पत्र भी लिखा है। आरोप है कि उसका ईसीजी हुआ ही नहीं, उसके बाद भी इसे बिल में जोड़ दिया गया। सामान्य वार्ड में उपचार कराया गया लेकिन तीन दिनों का बिल 97 हजार का बना दिया गया है।

चंडीगढ़। कोरोना पाॅजिटिव (Corona positive) निकलने के बाद में पहले पंचूकला के सेक्टर छह में भर्ती हुई कांग्रेस नेत्री रंजीता मेहता पहले जहां सरकारी अस्पताल की खामियों को लेकर सवाल खड़े करती रहीं बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती हुईं। अब वहां पर भी अधिक बिल वसूलने के आरोप लगाते हुए अस्पताल की मैनेजमेंट को शिकायत की है।

महिला नेत्री का आरोप है कि कोरोना के इलाज के नाम पर पारस अस्पताल में बिल ज्यादा वसूला जा रहा है। कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने इस बारे में प्रबंधन को पत्र भी लिखा है। आरोप है कि उसका ईसीजी हुआ ही नहीं, उसके बाद भी इसे बिल में जोड़ दिया गया। सामान्य वार्ड में उपचार कराया गया लेकिन तीन दिनों का बिल 97 हजार का बना दिया गया है।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने कहा कि अगर पीड़ित लिखित में उनको शिकायत देते हैं और पारस हॉस्पिटल ने सरकार द्वारा जारी पैकेज से ज्यादा रकम वसूली है, तो कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने नाडा साहिब के पास स्थित पारस हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज का ज्यादा बिल वसूला है। मेहता ने बताया कि उन्हें 1 सितंबर को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

रंजीता शिकायत देंगी तो करेंगे कार्रवाई : सीएमओ

वहीं इस मामले में पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने कहा कि अगर पीड़िता रंजीता मेहता उन्हें लिखित में शिकायत देती हैं तो वह इस पर कार्रवाई करेंगी। सरकार द्वारा निजी अस्पतालों के लिए पैकेज की लिमिट जारी की गई है। पारस हॉस्पिटल ने सरकार द्वारा जारी की गई पैकेज की लिमिट से ज्यादा रकम वसूली है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story