कांग्रेस विधायक दल की बैठक 19 को, मानसून सत्र में सरकार को घेरने की बनाई जाएगी रणनीति

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 19 अगस्त को मानसून सत्र को लेकर चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों तथा सदन में सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार होगा। हुड्डा ने मंगलवार को नई दिल्ली में कहा कि हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। भाजपा सरकार के दौरान दो दर्जन से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं और सरकार को जांच कराने की चिंता तक नहीं। कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक का मामला सदन में उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक सदन में किसानों का मुद्दा भी उठाएंगे, सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए किसानों की मांग जायज है। हुड्डा ने कहा कि रजस्ट्रिी घोटाले और धान घोटाले की जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। सरकार की लीपापोती की पोल खुल चुकी है। सरकार पूरी तरीके से भ्रष्टाचार डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र में बेरोजगारी, अपराध, किसान , रोजगार का मुद्दा उठाएंगे। हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS