पिछड़ा वर्ग वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर : लालू के समधी अजय सिंह यादव को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

पिछड़ा वर्ग वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर : लालू के समधी अजय सिंह यादव को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
X
कांग्रेस हाईकमान की ओऱ से पूर्व मंत्री अजय यादव की नियुक्ति के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के समधी अजय यादव की कांग्रेस हाईकमान में अच्छी खासी पैठ है।

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मंत्री औऱ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव को हाईकमान ने एक बार फिर अहम जिम्मेदारी सौंपी है। यादव को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग संगठन का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। उनका अपनी बेल्ट में अच्छा खासा प्रभाव है, साथ ही अहिरवाल बिरादरी के साथ-साथ में बाकी समाज में भी खासी पकड़ है। बता दें कि अजय सिंह यादव राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी हैं।

कांग्रेस हाईकमान की ओऱ से पूर्व मंत्री अजय यादव की नियुक्ति के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के समधी अजय यादव की कांग्रेस हाईकमान में अच्छी खासी पैठ है। हरियाणा विधानसभा में लंबे अर्से तक विधायक रहने वाले अजय यादव का बेटा इन दिनों विधायक है। यादव बतौर पूर्व मंत्री रह चुके हैं औऱ मृदुभाषी यादव के प्रदेश औऱ बाहर के प्रदेशों में राजनेताओं से बेहतर रिश्ते हैं। अजय यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणूगोपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पिछड़ा वर्ग को आगे लाने के लिए हाईकमान के निर्देशों के अनुसार पालन करेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि बिहार की बात हो अथवा किसी अन्य राज्य की भाजपा को हराने वाली ताकतों के साथ में रहेंगे। यही काम बिहार में लालू यादव औऱ उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं।

देश से ओबीसी के लोगों को जोड़कर प्रदेश लेवल तक ओबीसी सेल का करेंगे पुर्नगठन : कैप्टन अजय सिंह

रेवाड़ी। आखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन बनने के बाद रविवार को रेवाड़ी पहुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विधायक पुत्र चिरंजीव राव व धर्मपत्नि शकुंतला यादव ने भी लोगों ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि देश में 50 प्रतिशत लोग ओबीसी वर्ग से आते हैं और बहुत से प्रदेशों में तो 70 प्रतिशत तक जनसंख्या ओबीसी की है। पूरे देश में दौरा कर ज्यादा से ज्यादा ओबीसी के लोगों को पार्टी से जोड़कर ओबीसी सेल का ब्लॉक लेवल से प्रदेश लेवल तक पुर्नगठन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कहा कि जिस तरह से कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन को लागू कर दिया है उसी की तर्ज पर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को लागू किया जाएगा। कैप्टन ने बताया कि आगामी 7 मार्च को 24 अकबर रोड नई दिल्ली में शाम को ओबीसी की पहली बैठक होगी,जिसमें प्रदेश के सभी इंचार्ज व प्रदेशाध्यक्षों को बुलाया जाएगा।

Tags

Next Story