कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स बोले- भाजपा सांसद अरविंद शर्मा की भाषा सड़क छाप गुंडा की तरह

कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स बोले- भाजपा सांसद अरविंद शर्मा की भाषा  सड़क छाप गुंडा की तरह
X
कांग्रेस (Congress) के निशाने पर सांसद अरविंद शर्मा (MP Arvind Sharma) है और कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े नेता तक डा.शर्मा को टारगेट कर उन पर समाज का भाईचारा खराब कराने की मंशा रखने का आरोप लगा रहे है।

हरिभूमि न्यूज : झज्जर

रोहतक में गत दिवस भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा मनीष ग्रोवर के समर्थन में दिए गए विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस के निशाने पर सांसद अरविंद शर्मा है और कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े नेता तक डा.शर्मा को टारगेट कर उन पर समाज का भाईचारा खराब कराने की मंशा रखने का आरोप लगा रहे है। इसी कड़ी में बादली के विधायक डॉ.कुलदीप वत्स ने जिला मुख्यालय पर बुलाई गई प्रेसवार्ता में भाजपा सांसद पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि सच्चाई तो यह है कि जिस भाषा का प्रयोग डॉ. अरविंद शर्मा कर रहे है वह भाषा किसी सांसद की नहीं बल्कि एक सड़क छाप गुंडे की ही हो सकती है।

डॉ. वत्स ने यह भी कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग डॉ. अरविंद शर्मा कर रहे हैं, ठीक ऐसी ही भाषा भाजपा के ही तत्कालीन सांसद राजकुमार सैनी ने बोली थी। जिसकी वजह से हरियाणा में भाईचारा खराब हुआ था। लेकिन अब यहीं भाषा डॉ. शर्मा ने अपनाई है। लेकिन वह मानते है कि हरियाणा की जनता संयम की धनी है और वह ऐसे नेताओं की ओछी बयानबाजी पर ध्यान नहीं देगी और अपना भाईचारा खराब नहीं करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई तो यह है कि भाजपा इन दिनों राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की प्रदेश और अन्य प्रदेशों में बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है। रही सही कसर भाजपा की उपचुनावों में मिली हार से पूरी हो गई है। यहीं वजह है कि भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है और वह इस प्रकार की बयानबाजी दे रहे है। लेकिन भाजपा नेताओं का यहीं नहीं भूलना चाहिए कि जनता के बीच जो रहेगा वहीं जनता के दिलों पर राज करेगा। यही करिश्मा इन दिनों जनता के बीच रहकर दीपेन्द्र हुड्डा कर रहे है। उन्होंने भाजपा हाईकमान से मांग की वह डा.अरविंद शर्मा पर कार्यवाही करें। डॉ.वत्स के अनुसार भाजपा नेताओं को ओछी राजनीति करने की बजाय हरियाणा मेें अपराध की रोकथाम व रोजगार दिए जाने के अलावा प्रदेश के विकास पर ध्यान देना चाहिए।

Tags

Next Story