कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने पदभार संभाला, हुड्डा ने दिखाई ताकत, कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी ने बनाई दूरी

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष उदयभान और कार्यकारी अध्यक्षों को कार्यभार ग्रहण कराने के बहाने पूर्व सीएम व नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के साथ तीन कार्यकारी अध्यक्ष कार्यभार ग्रहण करने चंडीगढ़ पहुंचे थे। दिल्ली से चलने के बाद विभिन्न दो दर्जन स्थानों पर स्वागत कार्यक्रमों के कारण राजधानी चंडीगढ़ लगभग चार घंटे विलंब से पहुंचे। इस दौरान पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी को एकजुट रखने का संकल्प दोहराया साथ ही नए अध्यक्ष ने हुड्डा व कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए पहले ही दिन भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जमकर आलोचना की, खासतौर पर बिजली, पानी के संकट का मुद्दा उठाया।
नए अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस आफिस पहुंचकर रात में मीडिया से बातचीत की और कहा कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है क्योंकि लोग महंगाई व बिजली पानी की किल्लत से दुखी हैंं।
नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के साथ में नेता विपक्ष व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जितेंद्र भारद्वाज कार्यभार संभालने के लिए पहुंचे हुए थे। नए अध्यक्ष उदयभान ने हुडडा, कांग्रेस हाईकमान व प्रदेश के लोगों द्वारा स्वागत किए जाने पर आभार जाहिर किया। इस दौरान पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने पंचायती चुनावों को लेकर कहा कि अदालत का जो भी फैसला आया है, पार्टी में चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। बुधवार को उदयभायन के अलावा जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कईं नेताओं ने बनाई कार्यक्रम में दूरी
पार्टी के नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कईं सियासी दिग्गज नजर नहीं आए। इसके बारे में पहले से भी तय था कि हुड्डा खेमे के नेता व कार्यकर्ता ही इसमें हिस्सा लेंगे। कुंडली बार्डर से शुरू हुआ, जो जीटी रोड बेल्ट के जिलों से होते हुए चंडीगढ़ सेक्टर 9 प्रदेश कार्यालय देर से पौने आठ बजे पहुंचा। चंडीगढ़ में दिए गए वक्त चार बजे के स्थान पर चंडीगढ़ चार घंटे लेट पहुंचे। यहां पर सभी नेताओं ने भारी स्वागत और कार्यक्रमों, बारिश की बात कहते हुए माफी मांगी। प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने कहा कि कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। कुलदीप की नाराजगी के सवाल पर कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है।
पार्टी में उभरी गुटबाजी
प्रदेश कांग्रेस आफिस में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जहां श्रुति चौधरी कोविड पाजिटिव हो जाने की बात कहकर नहीं पहुंची हैं। वहीं दूसरी तरफ विधायक और वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी भी नहीं थीं। इसी तरह से राष्ट्रीय प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी नहीं नजर आए बताया जा रहा है। इसी तरह से कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस के विधायक पहले से ही मुखर हैं, वे अपनी नाराजगी भी जगजाहिर कर चुके हैं। इसी तरह से पीसीसी की पूर्व अधयक्ष कुमारी सैलजा भी इस मौके पर नजर नहीं आईं। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा खेमे से पहले से ही दूरी रखने वाले नेता नजर नहीं आए। यहां पर बता दें सैलजा ने भी हुड्डा के साथ तालमेल न बैठने के चलते कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। कुलदीप बिश्नोई भी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग में जुटे हुए थे। नहीं बनने पर कुलदीप नाराज हो गए। यह नाराजगी उनके ट्वीट और लगातार बोलने के कारण भी झलक रही है। प्रदेशाध्यक्ष का पद न मिलने पर कुलदीप ने अपने समर्थकों को संयम बरतने के लिए बोल रहे हैं।
पूर्व अध्यक्ष कुमारी सेलजा को लेकर हुए सवाल पर कांग्रेस हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कार्यक्रम कई घंटे लेट होने के कारण शैलजा इंतजार करके चली गई हैं। बंसल ने यह भी कहा है कि पार्टी के अंदर एकजुटता के साथ सभी नेता आपसी समन्वय से भविष्य में काम करेंगे उन्होंने जुलाई अंत तक पार्टी संगठन तैयार कर दिए जाने का दावा भी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS