Petrol and diesel के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर किया प्रदर्शन

Petrol and diesel के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर किया प्रदर्शन
X
इस प्रदर्शन (Display) में कांग्रेंसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ाकर सरकार को ठेंगा भी दिखाया।

करनाल। बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर सोमवार को प्रदेश स्तर पर कांग्रेंस (Congress) ने प्रदर्शन किया। हालांकि इस प्रदर्शन में कांग्रेंसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर सरकार को ठेंगा भी दिखाया। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने बैलगाड़ी पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ ज़िला सचिवालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

कुमारी शैलजा ने कहा कि पेट्रोल - डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, आम आदमी का बढ़ते तेल के दामों को लेकर तेल निकला गया है। कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में अलग अलग तरीकों से प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई और पेट्रोल डीजल के दामों को कम करने की मांग की। एक तरफ कुमारी शैलजा बैलगाड़ी पर सवार होकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ ज़िला सचिवालय पहुंची थी, जबकि अन्य कार्यकर्ता पैदल और घोड़ा गाड़ी पर सवार थे। पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने भी आंदोलन का समर्थन कर प्रदर्शन में शामिल होकर नारेबाजी की।


वहीं पंचकूला में भी सरकार के विरुद्ध सेक्टर 1 डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने किया। कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज भी थे। कांग्रेसियों ने राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Tags

Next Story