कथित भर्ती घोटालों को लेकर पंचकूला में कांग्रेस का प्रदर्शन, सुरजेवाला और सैलजा सहित कई नेता हिरासत में

पंचकूला : भाजपा-जजपा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन की खास तैयारी के तहत कांग्रेस पार्टी की ओर से पीसीसी अध्य़क्ष सैलजा, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, विवेक बंसल सहित कईं विधायक, पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ में मंगलवार की सुबह ही पंचकूला पहुंच गए थे। हरियाणा लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन का कार्यक्रम पहले ही तय था। इस क्रम में पंचकूला पुलिस प्रशासन की ओर से चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा का पहरा लगाया लगाया गया था।
मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सैलजा की अध्यक्षता में भर्ती घोटाले के विरोध में एचपीएससी का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान पंचकूला पुलिस प्रशासन ने सभी को अपने वाहनों में बैठा लिया और हिरासत में लिया। पार्टी नेताओं ने पुलिस अफसरों को समझाने की कोशिश की कि हम कांग्रेजन शांतिपूर्ण तरीके से आयोग का घेराव करेंगे। लेकिन कानून को हाथ में नहीं लेने के दावों के साथ साथ कांग्रेसी नेताओं के किसी भी आश्वासन को जिला प्रशासन ने नहीं माना इस पर सभी नेताओं ने राज्य की भाजपा-जजपा की सरकार को तानाशाह बताया। पुलिस ने विवेक बंसल और सैलजा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अनेक विधायकों, नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं को हिरासत में लेकर पंचकूला पुलिस लाइन में बंद कर दिया गया।
घेराव से पहले आयोजित की बैठक को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के नीचे भ्रष्टाचार पनप रहा है। इतना बड़ा भर्ती घोटाला करके न केवल बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है बल्कि उनका मखौल उड़ाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इस भर्ती घोटाले में शासन तंत्र पूरी तरह से लिप्त है।
सैलजा ने सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर हजारों की संख्या में पहुंचने पर सभी पार्टी नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हर मुद्दे को, चाहे वह कृषि विरोधी काले कानूनों का हों, नोटबंदी का हो, पेगासस जासूस कांड हो, सडक़ से सदन तक उठाती रही है और उठाती रहेगी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सैलजा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले सात सालों में इतनी भर्तियां नहीं हुई जितने भर्ती घोटाले हुए हैं। 'न खर्ची-न पर्ची' का ढिंढोरा पीटने वाले मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सात साल के कार्यकाल में 30 से भी ज्यादा बार पेपर लीक हो चुके हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के युवाओं के भविष्य को मंडी में बोली लगाकर बेचा जा रहा है। हरियाणा का हर लायक बेटा व बेटी अपने-आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला व मनोहर लाल खट्टर द्वारा बाकायदा बोर्ड लगाकर भर्तियों की नीलामी की जा रही है और अलग-अलग नौकरी के लिए अलग-अलग खर्ची वसूली जा रही है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में इतने मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं कि 'न पर्ची-न खर्ची', 'मैरिट' व 'पारदर्शिता' की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले खट्टर महोदय भी उनका जवाब नहीं दे सकते। उन्होंने भाजपा-जजपा को सवालों से घेरते हुए पूछा कि क्या अकेला डिप्टी सेक्रेटरी इतनी बड़ी ठगी कर सकता है, एचपीएससी की जिस सिक्सी ब्रांच में खुद मुख्यमंत्री नहीं जा सकते, वहां दलाल कैसे पहुंच गए। विधायक व कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी ने कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सरकारी नौकरियों में जमकर धांधली हो रही है। यह सरकार युवाओं को रोजगार देना ही नहीं चाहती। जो रोजगार दिए जा रहे हैं, उनमें भी जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है
पूर्व मंत्री और पूर्व नेता कांग्रेस विधायक दल कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के संरक्षण में हो रहे इन घोटालों के कारण बार-बार भर्तियां रद्द करके बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS