Covid-19 : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी काेरोना पाॅजिटिव, कृषि मंत्री जेपी दलाल कोरोना से हुए ठीक

Covid-19 : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी काेरोना पाॅजिटिव, कृषि मंत्री जेपी दलाल कोरोना से हुए ठीक
X
हरियाणा में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है। शनिवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 2184 नए संक्रमित सामने आए थे। वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने काेरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जाँच करवाएं।

हरियाणा में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है। अब कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। वहीं उनके उनके पीएसओ की भी करोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।

दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाकी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा। जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जांच करवाएं।

बता दें कि शनिवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 2184 नए संक्रमित सामने आए हैं जबकि 19 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हुई है। वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल कोरोना से ठीक हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।


Tags

Next Story