Covid-19 : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी काेरोना पाॅजिटिव, कृषि मंत्री जेपी दलाल कोरोना से हुए ठीक

हरियाणा में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है। अब कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। वहीं उनके उनके पीएसओ की भी करोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।
दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाकी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा। जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जांच करवाएं।
मेरी कोरोना #COVID19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 6, 2020
जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जाँच करवाएं।
बता दें कि शनिवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 2184 नए संक्रमित सामने आए हैं जबकि 19 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हुई है। वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल कोरोना से ठीक हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।
आप सभी प्रदेशवासियों की दुआओं से मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, मैं अभी पूर्ण स्वस्थ हूं। जल्द आपके बीच आऊंगा।।
— Jai Parkash Dalal (@JPDALALBJP) September 6, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS