कांग्रेस प्रवक्ता बजरंग गर्ग बोले, गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ठप

कांग्रेस प्रवक्ता बजरंग गर्ग बोले, गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ठप
X
गर्ग ने कहा केंद्र सरकार (Central Government) ने 20 लाख करोड रुपये का आर्थिक पैकेज (Economic package) देने की घोषणा की थी मगर जिस प्रकार पर व्यक्ति 15 लाख खाते में आएंगे। उसी तरह 20 लाख करोड रुपए आर्थिक पैकेज देने की घोषणा भी एक जुल्मा बनकर रह गया है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग (Bajrang Garg) ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था (Economy) पूरी तरह से ठप हो गई है। जबकि जीडीपी (GDP) पाताल में चली गई है। सरकार (Government) ने देश की आर्थिक स्थिति सबसे कमजोर स्तर पर पहुंचा दी है। देश चारों तरफ आर्थिक तबाही की ओर है। जिसके कारण देश व प्रदेश में व्यवसाय व काम धंधे ठप हो गए है। यहां तक की आम नागरिक के लिए रोजी-रोटी व रोजगार खत्म होता जा रहा है। आज देश में पहली बार जीडीपी का पहली तिमाही में घटकर माइनस लगभग 24 प्रतिशत हो गई है। जीडीपी माइनस जाने का असर आम व्यक्ति पर पड़ेगा।

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि एक तरफ देश व प्रदेश में मंदी की मार दूसरी तरफ आम जनता महंगाई से जूझ रही है। ऊपर से केंद्र सरकार द्वारा बार-बार टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोड़ने में लगी हुई है। यहां तक कि सरकार की गलत नीतियों से गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग जो लगे हुए थे। वह लगभग बंद हो गए क्योंकि छोटे व मध्यम उद्योगों को सरकार की तरफ से किसी प्रकार की रिहायतें व सुविधा ना देने और बैंकों के सख्त नियमों के कारण बैंकों द्वारा लोन ना देने के कारण भी लुघ उद्योग भारी संकट में है। जबकि केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड रूपये का आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की थी मगर जिस प्रकार पर व्यक्ति 15 लाख खाते में आएंगे। उसी तरह 20 लाख करोड रुपए आर्थिक पैकेज देने की घोषणा भी एक जुल्मा बनकर रह गया है।

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी के कारण आज पूरा देश बर्बाद की कगार पर खड़ा है। सिर्फ सन् 2020 में करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई। यहां तक कि लॉकडाउन के समय भी करोड़ों लोगों की नौकरी गई व रोजगार खत्म हुआ। यहां तक की देश व प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण लगभग 60 प्रतिशत व्यापार व उद्योग ठप्प हो गए है। जबतक देश व प्रदेश में व्यापार, उद्योग व मंडियों में काम के साथ-साथ कृषि उपज मिलों को सरकार बढ़ावा नहीं देगी, तब तक देश आर्थिक मंदी से उभर नहीं सकता। सरकार देश को आर्थिक मंदी से उभारने के लिए व बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नई पॉलिसी बनाकर व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का काम सरकार को करना चाहिए।

Tags

Next Story