CET को लेकर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, सीएम आवास घेरने से पहले पुलिस ने रोका

- बोलीं सैलजा : सीईटी को लेकर युवाओं की सभी शर्तें मंजूर की जाएं और खामियों को दुरुस्त किया जाए
- सुरजेवाला ने कहा : बेरोजगारों की आवाज नहीं सुनी तो प्रदेश के लाखों युवा आने वाले समय में सरकार का पलट देंगे तख्ता
- किरण चौधरी बोलीं : युवा रोजगार मांग रहे हैं, सरकार साजिशन रोजगार को ही कर रही खत्म
Karnal : सीईटी को लेकर हरियाणा के युवाओं को साथ लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा (Kumari Selja), राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी तिरंगा यात्रा निकालते हुए सीएम आवास का घेराव करने निकली। यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री आवास पर ज्ञापन देने जा रही सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी समेत सैकड़ों कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी को गाड़ी में बैठकर सिविल लाइन थाने लेकर गई। इस दौरान थाने के बाहर भी कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
तिरंगा यात्रा के दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी का हब बन गया है। हरियाणा के युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। ना सरकारी नौकरी हैं और ना ही प्राइवेट सेक्टर में नौकरी हैं। हरियाणा में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। बेरोजगारी में हरियाणा देश में लगातार नंबर एक पर है। हरियाणा में बेरोजगारी दर सबसे अधिक 37 प्रतिशत है, जबकि विभन्नि सरकारी विभागों में दो लाख पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सीईटी कॉमन एक्सप्लोइटेशन टेस्ट बन गया है। कांग्रेस की मांग है कि हरियाणा के युवाओं से भाजपा-जजपा सरकार और मुख्यमंत्री माफी मांगें। सीईटी को लेकर युवाओं की सभी शर्तें मंजूर की जाएं और खामियों को दुरुस्त किया जाए।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2019 में आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा में सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेवकूफ बनाने का काम किया है। सरकार ने बेरोज़गारों की आवाज़ नहीं सुनी तो प्रदेश के लाखों युवा आने वाले समय में हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के तख्ता पलट के लिए तैयार हैं। भीषण गर्मी में प्रदेश के हज़ारों सीइटी पास युवाओं की कुरुक्षेत्र से करनाल तक युवा अधिकार यात्रा के बाद कर्ण की धरती करनाल में दी गई गिरफ़्तारी प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ युवा शक्ति का शंखनाद है।
किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार की नाकामी के कारण हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही है। युवा रोजगार मांग रहे हैं, मगर सरकार साजिशन रोजगार को ही खत्म करने पर आमादा है। राज्य के युवाओं के लिए सरकार अभिशाप साबित हुई है। हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। मगर मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार को प्रदेश के युवाओं की कोई चिंता नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS