कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन : विधायक, मेयर और कार्यकर्ताओं ने आरओबी पर गड्ढों में भरे पानी में लगा दिए गन्ने

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सोनीपत में रोहतक रोड आरओबी पर औद्योगिक क्षेत्र की तरफ सड़क में बने गहरे गड्ढों व उनमें ओवरफ्लो सीवर का पानी जमा होने से वाहन चालकों को रोजाना जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। कई बार विरोध प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। शनिवार को कांग्रेसियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार व मेयर निखिल मदान के नेतृत्व में रोहतक रोड आरओबी पर पहुंचकर अनूठे तरीके से विरोध जताया। कांग्रेसियों ने यहां हुए जलभराव व गड्ढों में गन्ने के पौधे लगा दिए। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला भी फूंका और धरना देकर प्रदर्शन किया।
एक दिन पहले जहां आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने इन गड्ढों के पास खड़े होकर रोष प्रकट करते हुए सरकार व प्रशासन पर सवाल उठाए थे तो वहीं, शनिवार को विधायक सुरेंद्र पंवार, मेयर निखिल मदान के अलावा कांग्रेसी नेता संजय बड़वासनियां मौके पर पहुंचे और बीच सड़क बने गड्ढों में हुए जलभराव में गन्ने के पौधे लगा दिए। कांग्रेसियों ने वाहन चालकों के साथ मिलकर सरकार का पुतला भी फूंका व जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में पवन तनेजा, अनिल गुप्ता सीटू के अलावा पार्षद राजीव सरोहा व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लोगों की जान जोखिम में : विधायक
यह घोर लापरवाही व अनदेखी का मामला है। लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। खतरनाक ढंग से गहरे गड्ढे आए दिन लोगों के लिए हादसों का कारण बन रहे हैं, लेकिन प्रशासन व सरकार आंखें मूंद कर बैठे हैं। शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। यदि शीघ्र ही इस मार्ग को दुरस्त कर सीवरेज समस्या का हल नहीं किया गया तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन छेड़ेगी और सरकार की पोल खोलेगी। -सुरेंद्र पंवार, विधायक, सोनीपत।
प्रसाशन का नकारा रवैया : मेयर
एक माह से भी ज्यादा समय से रोहतक रोड फ्लाईओवर पर गड्ढे बने हुए हैं और रही-सही कसर यहां जलभराव ने पूरी कर दी है। लोगों के लिए यह मार्ग आफत बन गया है। प्रसाशन के नकारा रवैये के चलते रोजाना लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि यहां हादसों में किसी की जान भी जा सकती है। -निखिल मदान, मेयर, सोनीपत नगर निगम।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS