यमुनानगर : कोल्डड्रिंक समझकर दो बच्चों ने किया कीटनाशक दवाई का सेवन, हालत गंभीर

यमुनानगर : कोल्डड्रिंक समझकर दो बच्चों ने किया कीटनाशक दवाई का सेवन, हालत गंभीर
X
बच्चों की गंभीर हालत होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया।

हरिभूमि न्यूज. रादौर ( यमुनानगर )

खेतों में खेल रहे दो बच्चों ने संदिग्ध हालत में कोल्ड ड्रिंक समझकर कीटनाशक दवाई पी ली। जिससे दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। दोनों बच्चों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। बच्चों के परिजनों ने एक व्यक्ति पर उन्हें कोल्डड्रिंक बताकर कीटनाशक दवाई पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों के ब्यान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गांव ठसका निवासी डिंपल ने पुलिस को बताया कि उसने कंडरौली में कृषि के लिए कुछ जमीन ठेके पर ली हुई है। उसके पास ही एक अन्य व्यक्ति ने भी जमीन ठेके पर ली हुई है। जिसके साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा चला आ रहा है। सुबह के वक्त वह अपने आठ वर्षीय बेटे कुनाल व दो वर्षीय भतीजे जतिन के साथ खेतों में गया था। इस दौरान उसका बेटा और भतीजा खेतों में स्थित नलकूप पर खेलने लगे और वह खेतों में काम करने लगा। इसी बीच उसके पास ठेके पर ली हुई जमीन वाला व्यक्ति वहां पहुंच गया और उसके बेटे कुनाल व भतीजे जतिन को कोल्ड ड्रिंक बताकर उन्हें कीटनाशक दवाई पिलाकर चला गया। बच्चों की गंभीर हालत होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मामले में की जा रही जांच

मामले की जांच कर रहे जठलाना थाना प्रभारी रघबीर सिंह का कहना है कि चंडीगढ़ पीजीआई से उनके पास बच्चों के गंभीर होने की सूचना आई थी। जिसके बाद जांच अधिकारी यूनिस खान को ब्यान लेने के लिए मौके पर पीजीआई चंडीगढ़ में भेजा गया है। परिजनों के ब्यानों के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में जो सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story