गैंगस्टर को मारने की साजिश नाकाम : बदमाशों ने झज्जर पुलिस पर चलाई गोली, तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

हरिभूमि न्यूज : झज्जर
झज्जर जिला पुलिस ने एक बड़ी अपराधिक वारदात को नाकाम करने में सफलता हासिल की है। इस साजिश के तहत एक गैंग से ताल्लुक रखने वाले बदमाशों की विरोधी गैंग के मुखिया प्रदीप कासनी को टपकाने की योजना थी। लेकिन बदमाश अपनी इस योजना में सफल हो पाते उससे पहले ही झज्जर जिला पुलिस ने उन्हें अपने गहन प्रयासों के बाद दबोच लिया। हांलाकि पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले इन बदमाशों से पुलिस टीम को अपनी गाड़ियों से कुचलने का प्रयास भी किया और उस पर जमकर फायरिंग भी की। लेकिन झज्जर जिला पुलिस ने अपना बचाव करते हुए चार गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर जा रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया,जबकि पंकज नामक एक बदामाश पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गया।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एसपी वसीम अकरम ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने तमाम जानकारी दी। एसपी वसीम अकरम ने बताया कि पंचायत चुनाव के मध्यनजर इन दिनों पुलिस ने जिलाभर में चिन्हित स्थानों पर नाकाबंदी की हुई है। इसी के तहत पुलिस ने मातनहेल में भी एक नाका लगा रखा था। उसी दौरान झज्जर-छुछकवास की ओर से एक स्वीफ्ट गाड़ी आई और नाके को तोड़कर आगे निकल गई। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस टीम ने जैसे ही इस गाड़ी का पीछा किया तो उसी दौरान गाड़ी में बैठे युवकों ने पुलिस टीम को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान इन युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए अपनी चुस्ती व दक्षता का परिचय देते हुए तीन बदमाशों को काबू कर लिया। जबकि पंकज नामक एक बदमाश भागने में सफल हो गया। तलाशी लिए जाने पर पुलिस को इन युवकों के कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए हथियारों में कुछ हथिार लोडिड़ भी थे। पुलिस ने जिन बदमाशों को काबू किया है उनमें शिवकांत,सुभाष और मंदीप शामिल है। एसपी के अनुसार शिवकांत पूर्व में हिसार की बोस्टल जेल से भागने वाले नाबालिग अपराधियों में भी शामिल रहा है। एसपी के अनुसार गैंग के मुखिया काला की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। उसके मरने के बाद से पंकज व नवदीप निवासी चरखीदादरी इस काला गैंग को आपरेट कर रहे है। पकड़े गए बदमाशों के साथ पंकज भी गाड़ी में सवार था जोकि पुलिस को गच्चा देकर भागने में सफल हो गया। एसपी का कहना है कि चरखीदादरी मेें प्रदीप कासनी व काला गैंग के बीच आपसी दुश्मनी है। इसी के चलते ही काला गैंग से ताल्लुक रखने वाले इन बदमाशों की प्रदीप कासनी को पुलिस कस्टड़ी में ही मारने की योजना थी। प्रदीप कासनी इन दिनों गुरूग्राम स्थित भौंडसी जेल में बंद है। प्रदीप को पुलिस द्वारा शुक्रवार को किसी मामले में चरखीदादरी की एक अदालत में पेश किया जाना था। बीच रास्ते ही पुलिस कस्टड़ी में प्रदीप को मारने की साजिश काला गैंग के इन सदस्यों ने रची थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने काला गैंग के इन सदस्यों को काबू कर लिया। एसपी ने बदमाशों को काबू करने वाली झज्जर पुलिस की टीम को प्रशंसित पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS