शातिर ठग : निष्क्रिय खाते से 16 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की रच रहे थे साजिश, तीन गिरफ्तार

शातिर ठग : निष्क्रिय खाते से 16 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की रच रहे थे साजिश, तीन गिरफ्तार
X
पुलिस की साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जींद के गांव मालवी में छापा माकर तुरंत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जींद जिले से तीन शातिर लोगों को गिरफ्तार किया हैै, जो आईसीआईसीआई बैंक की कानपुर स्थित शाखा के निष्क्रिय (डोरमेंट) बैंक खाते की जानकारी का उपयोग कर 16 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने की साजिश रच रहे थे। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ, जब साइबर पुलिस स्टेशन, पंचकूला की टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग निष्क्रिय खाते से 16 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का प्रयास कर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जींद के गांव मालवी में छापा माकर तुरंत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे किया काबू

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि इन शातिर जालसाजों ने आईसीआईसीआई बैंक की कानपुर स्थित शाखा से करोडों की धोखाधडी की योजना बनाई थी। उन्होंने खाते से जुड़े ईमेल को एक्सेस किया और ओटीपी प्राप्त करने के लिए खाते में एक नया मोबाइल नंबर धोखाधड़ी से अपडेट करने में कामयाब रहे। जालसाजों को फंड ट्रांसफर करने के लिए 48 घंटे और चाहिए थे लेकिन इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने काबू कर लिया। एक लाभार्थी खाता जहां फंड ट्रांसफर करने की योजना बनाई गई थी, की भी पहचान की गई है। चार आरोपियों में से पकड़े गए तीन की पहचान जिला जींद निवासी जगबीर और कप्तान तथा राजस्थान के झुंझुनू निवासी इमरान के रूप में हुई है। इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं।

Tags

Next Story