Constitution Day : हरियाणा में 26 नवंबर को संविधान दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा

Constitution Day : हरियाणा में 26 नवंबर को संविधान दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा
X
मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, बोर्ड एवं निगमों के प्रबंध निदेशकों तथा सभी उपायुक्तों को इस आशय का एक परिपत्र जारी किया गया।

हरियाणा में आगामी 26 नवंबर, 'संविधान दिवस' को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस वर्ष भारत सरकार ने इस दिवस को 'भारत-लोकतंत्र की जननी' विषय पर मनाने के निर्णय लिया है।

सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, बोर्ड एवं निगमों के प्रबंध निदेशकों तथा सभी उपायुक्तों को इस आशय का एक परिपत्र जारी किया गया।

उन्होंने बताया कि चूंकि यह दिन राष्ट्रीय महत्व का दिवस भी होता है इसलिए सभी कार्यालयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्थानों, स्वायत्त निकायों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्यक्रम में आम जनता भी ऑनलाइन भाग ले सकेगी। इसमें भाग लेने वाले नागरिकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा दो वेबपोर्टल भी बनाए गए हैं जिनमें readpreamble.nic.in पोर्टल पर अंग्रेजी सहित 22 आधिकारिक भाषाओं में संविधान की प्रस्तावना ऑनलाइन पढ़ी जाएगी जबकि दूसरे पोर्टल constitutionquiz.nic.in पर 'भारत-लोकतंत्र की जननी' विषय पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

Tags

Next Story