सांपला-बेरी रोड पर अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होगा

हरिभूूमि न्यूज: रोहतक
केंद्र्रीय परियोजनाओं में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भी जल्द ही विकास कार्यो को लेकर बड़ी सौगात मिलेगी। इसमें पिछले कई सालों से लंबित सांपला-बेरी रोड़ पर अंडर पास का निर्माण जल्द ही शुरु होगा। वहीं रोहतक समेत प्रदेश में नई ट्रेने चलाने के लिए भी रेल मंत्री को प्रस्ताव सौँपा गया है।
रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अनेक परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी मंत्री के बीच बैठक में कई परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई। इन केंद्रीय परियोजनाओं में सांपला-बेरी रोड़ पर अंडर पास के लिए मिली हरी झंडी को देखेते हुए इसका निर्माण जल्द ही शुरु होने की उम्मीद है।
सिरसा एक्सप्रेस की तर्ज पर नई ट्रेन चलेगी
सांसद अरिवंद शर्मा ने बताया कि दैनिक यात्रियों की मांग को देखते हुए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करके सिरसा एक्सप्रेस की तर्ज पर दिल्ली से सिरसा तक निर्धारित समय पर एक नई ट्रेन चलवाने के लिए प्रस्ताव पत्र दिया है। इस नई ट्रेन को जल्द शुरू करने का भरोसा दिया गया है। उधर उनके प्रयास से रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान दैनिक यात्रियों की समस्या को देखते हुए दिल्ली से रोहतक तक चार पैसेंजर गाडी भी शुरु की हैं। वहीं सांसद ने किसान एक्सप्रेस का रुट न बदलने के लिए कई बार रेल मंत्रालय से संपर्क किया है। विकल्प के तौर पर सांसद ने इस रुट पर नई ट्रेन चलवाने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS