बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना में उपभोक्ता नहीं दिखा रहे रुचि, अब बिजली निगम की ये है तैयारी

बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना में उपभोक्ता नहीं दिखा रहे रुचि, अब  बिजली निगम की ये है तैयारी
X
अगर उपभोक्ता ने अपनी मूल राशि एकमुश्त या निर्धारित किश्तों में जमा नहीं कराई और आगामी 6 बिल लगातार जमा नहीं कराए तो उसका फ्रीज किया गया सरचार्ज वापिस बिल में जोड़ दिया जाएगा और उपभोक्ता को स्कीम से बाहर कर दिया जाएगा।

हेमंत शर्मा. रेवाड़ी। बिजली बिलों की सरचार्ज माफी योजना (Bijli bill surcharge mafi Yojana) शुरू होने के बाद अभी तक डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने इस स्कीम का लाभ उठाने में दिलचस्पी दिखाना शुरू नहीं किया है। जिले के 80 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की ओर निगम की करीब 63 करोड़ राशि बिजली बिलों के रूप में बकाया है, जिसकी सरचार्ज माफ करने के बाद वसूली का हिसाब-किताब निगम लगा चुका है।

जिले में 57697 कनेक्टेड उपभोक्ता व 22322 डिस-कनेक्टेड उपभोक्ता हैं। जिनका करीब 63 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया हैं, जिनमें 30 करोड़ कनेक्टेड व 33 करोड़ रुपए डिस केनेक्टेड उपभाक्ताओं का बिजली बिल बकाया है। इनमें डोमेस्टिक, नॉन डोमेस्टिक, एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल व सरकारी उपभोक्ता शामिल हैं। योजना के तहत सही समय पर बिल जमा कराने पर कनेक्टेड उपभोक्ताओं का 1 करोड़ 38 लाख व डिस कनेक्टेड उपभोक्ताओं का 1 करोड़ 13 लाख रुपए माफ कर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे उपभोक्ता उठा सकते हैं, जिनका बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था और अभी तक भी बिल बकाया चल रहा है। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता एमएल रोहिल्ला ने बताया कि सरकार की ओर से बिजली के बकाया बिलों की समस्या के समाधान के लिए यह योजना शुरू की गई है।

मूल राशि का करना होगा भुगतान

अधीक्षक अभियंता ने बताया कि योजना के अंतर्गत घरेलू, कृषि उपभोक्ता, सरकारी, ग्राम पंचायत तथा नगर निगम से संबंधित बिजली के कनेक्शन का अब तक का पूरा सरचार्ज फ्रीज कर दिया जाएगा तथा उन्हें केवल अब तक की मूल राशि का भुगतान करना होगा। उपभोक्ता मूल राशि एकमुश्त अथवा अगले तीन बिलों के साथ भी जमा करवा सकते है। एकमुश्त राशि जमा कराने पर उपभोक्ताओं को मूल राशि पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

बाद में वसूला जाएगा सरचार्ज

उपभोक्ताओं की ओर से बकाया बिजली बिल एकमुश्त या तीन बिलों के साथ भुगतान करने पर उनका सरचार्ज फ्रीज कर दिया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता को अगले 6 बिलों का भुगतान नियमित करना होगा। अगर उपभोक्ता ने अपनी मूल राशि एकमुश्त या निर्धारित किश्तों में जमा नहीं कराई और आगामी 6 बिल लगातार जमा नहीं कराए तो उसका फ्रीज किया गया सरचार्ज वापिस बिल में जोड़ दिया जाएगा और उपभोक्ता को स्कीम से बाहर कर दिया जाएगा।

सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को लाभ

इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के उपभोक्ता उठा सकते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की बकाया मूल राशि पर लगने वाले सरचार्ज की पुनर्गणना की जाएगी व वर्तमान ब्याज की दर 1.5 प्रतिशत मासिक की बजाय साधारण 10 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। उपभोक्ता मूल राशि व पुनर्गणना किया गया सरचार्ज एकमुश्त या आगामी तीन बिलों के साथ अदा कर सकते हैं। फ्रीज किया गया सरचार्ज अगले 6 बिलों की लगातार अदायगी के अनुपात में माफ कर दिया जाएगा।

विचाराधीन मामलों में भी लाभ

एसई एमएल रोहिल्ला ने बताया कि वह उपभोक्ता जिनका कोई केस न्यायालय में विचाराधीन है, भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्हें अपना केस वापस लेना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि डिस-कनेक्टेड कनेक्शन वाले उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान योजना के तहत करते है तो उनका बिजली कनेक्शन एक किश्त के बाद जोड़ दिया जाएगा।

चालू उपभोक्ताओं का बकाया बिल

< डामेस्टिक अर्बन 11 करोड़ 72 लाख

< डामेस्टिक रूरल 18 करोड़ 63 लाख

< नॉन डामेस्टिक 12 करोड़ 65 लाख

< इंडस्ट्रियल 19 करोड़ 55 लाख

< एग्रीकल्चर 3 करोड़ 37 लाख

कटे कनेक्शनों पर बकाया बिल

< डोमेस्टिक अर्बन 5 करोड़ 98 लाख

< डामेस्टिक रूरल 28 करोड़ 2 लाख

< नॉन-डामेस्टिक 9 करोड़ 69 लाख

< इंडस्ट्रियल 12 करोड़ 28 लाख

< एग्रीकल्चर 2 करोड़ 29 लाख

< सरकारी विभागों का बकाया

< सिंचाई विभाग 5 करोड़ 87 लाख

< पब्लिक हेल्थ 14 करोड़ 34 लाख

< नगर परिषद 6 करोड़ 85 लाख

< पंचायत विभाग 62 लाख 10 हजार

Tags

Next Story