रेवाड़ी के धारूहेड़ा में राजस्थान का दूषित पानी बना आफत, समाधान को लेकर गंभीर नहीं दोनों राज्य

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में राजस्थान का दूषित पानी बना आफत, समाधान को लेकर गंभीर नहीं दोनों राज्य
X
धारूहेड़ा के सोहना रोड पर जहां दोनों ओर दूषित पानी खड़ा हुआ है वहीं दिल्ली-जयुपर हाइवे सहित कई कॉलोनियों के लोग भी दूषित पानी की समस्या झेल रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

धारूहेड़ा में राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी से आ रहा दूषित लोगों के लिए आफत बना हुआ है। धारूहेड़ा के सोहना रोड पर जहां दोनों ओर दूषित पानी खड़ा हुआ है वहीं दिल्ली-जयुपर हाइवे सहित कई कॉलोनियों के लोग भी दूषित पानी की समस्या झेल रहे हैं। दोनो राज्यों के अधिकारी व मंत्री इस बारे में काफी बार बैठक भी कर चुके हैं, लेकिन समाधान की तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। दूषित पानी वजह से जहां हाइवे पर जाम लग रहा है वहीं दोपहियां वाहन चालकों के वाहन भी पानी में बंद हो रहे है, जिसके कारण उनको काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

गौरतलब है कि राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र से लंबे अरसे से धारूहेड़ा क्षेत्र में दूषित पानी छोड़ा जा रहा है। यह समस्या कई वर्षो से चली आ रही है, जिसका समाधान करने में दोनो राज्यों की सरकार व प्रशासन नाकाम साबित हो रहे है। दोनो राज्यों के उदासीन रवैये का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दूषित पानी के कारण हाइवे पर जगह-जगह गड्ढ़े भी बन गए है, जिनमें दो पहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे है। यहां तक कि दूषित पानी धारूहेड़ा की कॉलोनियों के घरों में भी घुस रहा है।

दो महीने बीतने पर नहीं कोई समाधान

राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से आने वाले दूषित पानी को लेकर केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह कई बार दोनो राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके है। 3 सितंबर को धारूहेड़ा के जंगल बब्लर में राव इन्द्रजीत सिंह अगले 6 माह में समस्या का समाधान कराने का आश्वासन भी दिया था। उसके बाद 29 सितंबर को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भी यही क्रम दोहराया गया, लेकिन इस बात को दो माह बीतने के बाद भी पानी उसी गति से धारूहेड़ा की सड़कों व हाइवे पर अपना कब्जा जमाए हुए है।

यहां पहुंच रहा दूषित पानी

छोड़ा गया दूषित पानी एनएच-48, धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड, सेक्टर-4 व 6, सोहना रोड, अलवर बाईपास, महेश्वरी सहित कई स्थानों पर जमा हो रहा है। भिवाड़ी से फैक्ट्रियों का केमिकलयुक्त पानी छोड़ दिया जाता है। खरखड़ा और आसपास के गावों के करीब एकत्रित होने वाला यह जहरीला पानी मिट्टी को भी दूषित कर रहा है।

व्यापारी कर रहे आंदोलन की तैयारी

धारूहेड़ा-भिवाड़ी सड़क मार्ग पर पिछले 2 वर्षों से राजस्थान की कंपनियों से आने वाला केमिकल युक्त पानी व्यापारियों के लिए भी समस्या बना हुआ है। धारूहेड़ा की कंपनियों के आगे दूषित पानी जमा होने से काफी व्यापारी अपना उद्योग बंद करके जाने लगे है। व्यापारियों ने कहा कि सैकड़ों बार दोनों राज्यों को शिकायत देने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। लंबे इंतजार करने के बाद पानी को सड़क से हटाने के लिए अब एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करना होगा।

केंद्र ने जारी किए थे 146 करोड़ रुपए

केंद्र सरकार की ओर से धारूहेड़ा की ओर आने वाले भिवाड़ी के दूषित पानी की समस्या का समाधान करने के लिए राजस्थान सरकार को 146 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की थी। इस राशि से कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांटों पर जीरो लिक्विड डिस्चार्ज जोड़ना था। इसके लिए 2 वर्ष की समय सीमा निर्धारित की गई थी, परंतु अभी तक राजस्थान सरकार की ओर से इस कार्य को पूरा नहीं किया गया है। इसका सीधा खामियाजा धारूहेड़ा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Tags

Next Story