बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के ठेका कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला है वेतन

बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के ठेका कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला है वेतन
X
ठेका कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मार्च, 2021 के बाद वेतन नहीं दिया गया है। कर्मचारियों का अप्रैल, मई व जून का वेतन बकाया है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं और उन्हें घर का खर्च चलाने में परेशानी आ रही है।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना

बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में ठेके पर लगे कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। एक सप्ताह पहले कर्मचारियों ने मेडिकल कालेज के निदेशक से पत्र लिखा था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। कर्मचारी दोबारा निदेशक से मिले और दो दिन में वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी।

महिला मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में सैकड़ों कर्मचारी ठेके पर लगे हैं। ये कर्मचारी मरम्मत और अन्य कार्य करते हैं। ठेका कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मार्च, 2021 के बाद वेतन नहीं दिया गया है। कर्मचारियों का अप्रैल, मई व जून का वेतन बकाया है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं और उन्हें घर का खर्च चलाने में परेशानी आ रही है। कर्मचारियों ने 29 जून को मेडिकल कालेज के निदेशक को पत्र लिख कर बकाया वेतन दिलवाने की गुहार लगाई थी। कर्मचारी निदेशक से मिले। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि बुधवार तक उन्हें वेतन नहीं मिला तो बृहस्पतिवार से हड़ताल करेंगे।

Tags

Next Story