कुरुक्षेत्र : हथियार के बल पर शराब ठेके से लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र : पुलिस ने हथियार के बल पर ठेके से लूटपाट करने के आरोप में दो को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट पुलिस ने हथियार के बल पर ठेके से लूटपाट करने के आरोप में हरजीत सिंह पुत्र कुन्दन व परमबीर उर्फ प्रिंस वासीयान गांधी नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र कर्ण गोयल ने दी ।
कर्ण गोयल ने बताया कि 5 अक्टूबर 2021 को राम सिंह पुत्र कडेदिन वासी दरियापुर थाना रानी गंज जिला प्रतापगढ यूपी हाल गांधी नगर थानेसर ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि वह गांधी नगर में शराब के ठेके पर करिंदे की नौकरी करता है। दि04 अक्टूबर को शाम के समय वह व उसका साथी पन्ना लाल ठेके के अन्दर बैठे थे। उसी समय दो लडके आये । उन्होंने अपने मुँह पर कपडा बांधा हुआ था और अपने-अपने हाथों मे देशी कट्टा लिये हुऐ थे। वह आते ही ठेके के अन्दर घुसने की कोशिश करने लगे और उनमें से एक लडके ने अपने हाथ में पकडे देशी कट्टे से फायर किया । जिसके छर्रे उसके मुंह, छाती और बाजू पर लगे । उसी समय उनके अन्य दो साथी भी आ गये । उन्होंने भी अपने मुंह पर कपडा बांधा हुआ था और उन्होंने अपने हाथ में पकडे देसी कट्टा से उन्हें जान से मारने की नियत से फायर किया। वह दोनों नीचे छिप गये। वह गल्ले से सारे दिन का कैश छिनकर मौका से फरार हो गये । उसको इलाज के लिए सरकारी हस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया । जिसके ब्यान पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक हरबंस लाल को सौंपी गई ।
थाना कृष्णा गेट के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक हरबंस लाल, रिषीपाल, हवलदार संजीव कुमार व सिपाही संजीव कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी हरजीत सिंह पुत्र कुन्दन व परमबीर उर्फ प्रिंस वासीयान गांधी नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS