बिजली फॉल्ट ठीक करते समय करंट से अनुबंधित कर्मचारी की मौत, जेई व एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज

बिजली फॉल्ट ठीक करते समय करंट से अनुबंधित कर्मचारी की मौत, जेई व एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज
X
मृतक के पुत्र के पुलिस को दी शिकायत में कहा, निगम के नियमों के अनुसार उसके पिता 11 हजार केवी की लाइन पर कार्य करने के लिए अधिकृत नहीं है। इसके बावजूद निगम के जेई,एसडीओ, एसए ने उसके पिता पर दबाव बनाकर काम करने के लिए मजबूर किया।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

जिला के गांव मुसाहिबवाला में सोमवार सुबह बिजली ठीक करते समय निगम के एक अनुबंधित कर्मचारी मनमोहन कृष्ण निवासी भरोखां की मौत हो गई। मृतक के पुत्र राहुल के बयान पर सदर सिरसा पुलिस ने विद्युत निगम 33 केवी के जेई कमल जैन, एसडीओ विकास ठकराल व अन्य के खिलाफ भादंसं की धारा 304ए, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

मृतक के पुत्र राहुल ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पिता मनमोहन कृष्ण निगम में बतौर एएलएम अनुबंध आधार पर कार्यरत था। उसके पिता को गांव मुसाहिबवाला में बिजली के ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए भेजा गया था, उनके साथ कोई दूसरा कर्मचारी भी नहीं था। यह बिजली की लाइन 11 हजार केवी की है। निगम के नियमों के अनुसार उसके पिता 11 हजार केवी की लाइन पर कार्य करने के लिए अधिकृत नहीं है। इसके बावजूद निगम के जेई,एसडीओ, एसए ने उसके पिता पर दबाव बनाकर काम करने के लिए मजबूर किया। उसके पिता ने बिजली ठीक करने से पहले व ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से पहले बिजली बंद करवाई थी। जब वे बिजली ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़े तो करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शिकायत में राहुल ने आरोप लगाया कि निगम अधिकारियों ने उसके पिता को सुरक्षा उपकरण भी मुहैया नहीं करवाए थे। जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ। शिकायत में बताया कि करीब दो साल पहले बरूवाली गांव में भी इसी प्रकार हादसा घटित हुआ था, तब उसके पिता घायल हो गए थे। निगम अधिकारियों ने पूरे मामले को दबा दिया था। उसकी मौत के लिए जेई कमल जैन, एसडीओ विकास ठकराल, एसए व अन्य जिम्मेवार है, जिन्होंने लाइन चालू कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story