सिवरेज सिस्टम का प्लग बदलने के लिए गए ठेकेदार के कारिंदे को चढ़ी जहरीली गैस, बचाने गया साथी भी चपेट में आया

सिवरेज सिस्टम का प्लग बदलने के लिए गए ठेकेदार के कारिंदे को चढ़ी जहरीली गैस, बचाने गया साथी भी चपेट में आया
X
ठेकेदार की मौजूदगी में एक कर्मचारी सुनील प्लग के लिए अंदर गया ताकि पीछे के पानी को रोका जा सके और पाइपलाइन को दुरूस्त किया जा सके। जहां जहरीली गैस के कारण वह वहीं बेहोश हो गया। कुछ देर तक सुनील के न आने की सूरत में उसका सहयोगी मुकेश गया तो उसे भी जहरीली गैंस ने अपनी चपेट में ले लिया।

बवानी खेड़ा में सिवरेज प्रणाली को दुरूस्त करने के लिए प्लग करने ''पीछे के पानी को बंद करने के लिए'' ठेकेदार का कारिंदा जैसे ही गया उसे सिवरेज की जहरीली गैंस ने अपनी चपेट में ले लिया, कुछ देर तक न आने पर उसका सहयोगी गया तो वह भी वहीं गिर गया। जैसे ही ठेकेदार को पता चला उसने उनका बचाव किया और उन्हें बवानी खेड़ा के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां दोनों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया। हालांकि सबके जहन में एक ही सवाल काैंधता रहा कि यदि पुख्ता इंतेजामात के साथ कर्मचारी जाते तो ऐसा नहीं होता। लेकिन अधिकारी पुख्ता इंतेजामात की बात करते हुए नजर आए।


मामला वीरवार लगभग 11 बजे का बताया जाता है। बताया जाता है कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सिवरेज की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने का ठेका श्री बाला जी कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया गया है। ठेकेदार की मौजूदगी में एक कर्मचारी सुनील प्लग के लिए अंदर गया ताकि पीछे के पानी को रोका जा सके और पाइपलाइन को दुरूस्त किया जा सके। जहां जहरीली गैस के कारण वह वहीं बेहोश हो गया। कुछ देर तक सुनील के न आने की सूरत में उसका सहयोगी मुकेश गया तो उसे भी जहरीली गैंस ने अपनी चपेट में ले लिया। वहां पर मौजूद ठेकेदार द्वारा दोनों को लोगों के सहयोग से नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां डॉ. साहिल बरबर द्वारा उनका उपचार कर हालात गंभीर होने के चलते रेफर कर दिया।


जन स्वाथ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरविन्द श्योराण ने बताया कि सिवरेज की पाइपलाइन रिप्लेसमेंट का टेंडर श्री बाला जी कंस्ट्रक्शन एजेंसी को दिया हुआ है जिसने काम चलाया हुआ है।पुरानी लाइन को बदलने के लिए सिवरेज लाइन रिप्लेसमेंट की जा रही है। मेन हॉल को प्लग करना था ''पीछे का पानी बंद करना था'' जिसको लेकर कर्मचारी किट पहनकर अंदर गया और रस्सी टूटने से उसे गैस चढ़ गई वहां से निकल नहीं पाया। दूसरा कर्मचारी उसको बचाने के लिए आनन-फानन में गया तो वह भी वहीं गिर गया। ठेकेदार की मौजूदगी में उसे नागरिक अस्पताल लाया गया जहां दोनों की हालत में सुधार है।

नागरिक अस्पताल के चिकित्सक साहित बरबर ने बताया कि सुनील व मुकेश को लाया गया जिसमें सुनील की हालत ज्यादा गंभीर थी वहीं मुकेश की हालत भी खराब थी दोनों का प्राथमिक उपचार करके रेफर कर दिया।

Tags

Next Story