ठेके को लेकर नगरपरिषद में भिड़े ठेकेदार, जमकर हाथापाई और मारपीट, वीडियो वायरल

ठेके को लेकर नगरपरिषद में भिड़े ठेकेदार, जमकर हाथापाई और मारपीट, वीडियो वायरल
X
नगरपरिषद के प्रधान व उपप्रधान पद के चुनाव के बाद फतेहाबाद नगरपरिषद कार्यालय अब ठेकेदारों से घिरकर रह गया है। यहां तक कि अब शहर के किसी भी काम के ठेके को लेने के लिए सरेआम एक-दूसरे की जान लेने को उतारू हो रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

नगरपरिषद के प्रधान व उपप्रधान पद के चुनाव के बाद फतेहाबाद नगरपरिषद कार्यालय अब ठेकेदारों से घिरकर रह गया है। यहां तक कि अब शहर के किसी भी काम के ठेके को लेने के लिए सरेआम एक-दूसरे की जान लेने को उतारू हो रहे हैं। उन्हें न किसी अधिकारी का डर है और न ही प्रधान का। असल में प्रधान से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक सभी को कमीशन का हिस्सा मिलता है। गत दिवस ठेकेदारों के बीच हुए झगड़े का वीरवार को वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो फुटेज में बाहर से आए कुछ युवक एक ठेकेदार पर हमला कर उसकी धुनाई कर रहे हैं। आरोप है कि टेंडर की राशि को लेकर हुए विवाद में दो ठेकेदारों में कहासुनी हुई तो एक ठेकेदार ने बाहर से गुंडे बुलाकर दूसरे ठेकेदार की धुनाई करवा दी। इस मामले में शहर पुलिस ने ठेकेदार प्रेम प्रकाश के ब्यान दर्ज किए हैं।

वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा दिखाई दे रहा है कि प्रेम प्रकाश नामक एक ठेकेदार नगर परिषद कार्यालय में आए दूसरे ठेकेदार पंकज पर अपने साथियों सहित हमला कर रहा है। इस दौरान फिर दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई और मारपीट होती है, जिससे नगरपरिषद कार्यालय में हडकंप मच गया। इसी दौरान ठेकेदार प्रेम का बेटा वहां रखी एक पाईप उठा लाता है और इससे विरोधी ठेकेदार पर हमले कर देता है। हमले में घायल ठेकेदार प्रेम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि दोनों ठेकेदारों में गलियों के ठेके को लेकर अनबन हुई थी। टेंडर में एक दूसरे की राशि बढ़ाने घटाने को लेकर विवाद हुआ। ठेकेदारों में मारपीट के इस मामले में नगर परिषद के अधिकारी मौन हैं। पुलिस को भी किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। इस बारे में नगरपरिषद प्रधान राजेन्द्र खिची से बात की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।


Tags

Next Story