खुले में नमाज पढ़ने को लेकर गुरुग्राम में फिर विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

खुले में नमाज पढ़ने को लेकर गुरुग्राम में फिर विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
X
मामले की गंभीरता को देखते हुए बादशाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और नमाज पढ़े जाने के अनुमति पत्र की मांग की। नमाज पढ़ने वाला गुट जब परमिशन लेटर नहीं दिखा सका तो हिंदू संगठन व पुलिस की मौजूदगी के चलते स्थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकी।

गुरुग्राम। शहर के सेक्टर-69 में खुले में जुम्मे की नमाज पढ़ने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। खुले में नमाज पढ़ने को लेकर हिंदू संगठनों ने खासा विरोध जताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बादशाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और नमाज पढ़े जाने के अनुमति पत्र की मांग की। नमाज पढ़ने वाला गुट जब परमिशन लेटर नहीं दिखा सका तो हिंदू संगठन व पुलिस की मौजूदगी के चलते स्थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकी।

दरअसल, गुडग़ांव के सेक्टर-69 में शुक्रवार को सडक़ किनारे नमाज पढ़ाई जा रही थी। जबकि, जिला प्रशासन की ओर से यह स्थान नमाज पढऩे के लिए तय नहीं किया गया है। जैसे ही हिंदू संगठनों को इसकी भनक लगी संगठन के लोग वहां विरोध करने पहुंचे। वहीं बादशाहपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने नमाज पढऩे वाले लोगों से नमाज पढ़े जाने के अनुमति पत्र की मांगा तो वह उनके पास नहीं था। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में नमाज नहीं पढ़ी जा सकी।

हिंदू संगठन का आरोप

हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि नमाज पढऩे वाले लोग यहां के नहीं है और बाहर से आकर यहां नमाज पढ़ते हैं। मोलवी पलवल से यहां नमाज पढ़ाने आ रहा है। हर शुक्रवार को ये यहां आकर लैंड जिहाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग कह रहे है कि हम 15 सालों से यहां रह रहे हैं। थोड़े दिन बाद ये यहां मजार बनाकर कहेंगे कि ये 25 साल पहले बनी थी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दे रखे हैं कि खुले में नमाज नहीं पढ़ सकते, इसके बावजूद ये लोग ऐसा कर रहे हैं।

छह जगह पर ही पढ़ी जा सकती है खुले में नमाज

गुडग़ांव में खुले में नमाज को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है। इस कारण पहले कुल 30 जगहों पर नमाज पढऩे की अनुमति थी, इसके बाद महज 6 जगहों पर नमाज पढ़े जाने की अनुमति दी गई। शुक्रवार को जिस स्थान पर विवाद हुआ वहां अनुमति नहीं है।

Tags

Next Story