कंडेला खाप के प्रधान को लेकर फिर छिड़ा विवाद

हरिभूमि न्यूज. जींद
कंडेला खाप के प्रधान को लेकर अब रार हो गई है। रविवार को आयोजित पंचायत में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश को कंडेला खाप का अध्यक्ष मनोनित किया गया था। कंडेला खाप के पूर्व अध्यक्ष टेकराम कंडेला व अन्य लोगों ने ओमप्रकाश को कंडेला खाप का प्रधान मानने से इंकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही कंडेला खाप के अंतर्गत आने वाले गांवों के मौजिज लोगों की पंचायत बुलाकर कंडेला खाप अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
सोमवार को एक बार फिर गांव कंडेला में मौजिज व्यक्तियों की बैठक पूर्व प्रधान रणधीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत में फैसला लिया गया कि रविवार को गांव के कुछ लोगों ने पूर्व सरपंच ओमप्रकाश को खाप का प्रधान बनाया गया था, वो इस पंचायत को उसको सिरे से खारिज करते हैं। गांव के कुछ लोगों द्वारा गांव का भाईचारा खराब करने के लिए किया गया था। यह गांव व खाप को बदनाम करने की साजिश है और इस साजिश के पीछे कुछ लोगों का राजनीतिक व निजी स्वार्थ छुपा हुआ है।
प्रधान चुनने का अधिकार केवल कंडेला खाप के सभी गांवों का
सोमवार को हुई मौजिज लोगों की पंचायत में कहा गया कि मार्च माह में भी ओमप्रकाश को कंडेला खाप का प्रधान बनाया गया था। जिसको लेकर कंडेला खाप की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें ओमप्रकाश तथा कंडेला खाप के अध्यक्ष रहे टेकराम कंडेला का इस्तीफा ले लिया गया था। अध्यक्ष चुनाव न होने तक नम्बरदारों को खाप की चौधर सौंपी गई थी। रविवार को कुछ लोगों ने पूरे गांव तथा खाप के अंतर्गत आने वाले गांव के मौजिज लोगों की कोई सहमति नहीं ली गई। इसलिए ओमप्रकाश को वे कंडेला खाप का अध्यक्ष नहीं मानते। उन्होंने कहा कि जल्द ही कंडेला खाप के अंतर्गत आने वाले गांवों के 36 बिरादरी के मौजिज लोगों को बुलाकर खाप के अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। किसी मौहल्ले या गांव को नहीं बल्कि अध्यक्ष चुनने का अधिकार कंडेला खाप के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के मौजिज लोगों को है।
कंडेला खाप के पूर्व अध्यक्ष एवं सर्वजात सर्वखाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने कहा कि वे अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके है। उन पर जिम्मेवारी राष्ट्रीय स्तर की है। ओमप्रकाश को कंडेला खाप का अध्यक्ष नहीं मानते, कंडेला खाप अध्यक्ष का चुनाव खाप के अंतर्गत आने वाले गांवों के मौजिज लोग करते है। रविवार को चुने गए कंडेला खाप के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि गांव कंडेला के लोग ही खाप के अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। पिछले दिनों हुई पंचायत में साफ कहा गया था कि कंडेला के लोग जिसे भी अध्यक्ष पद पर नियुक्त करेंगे वही खाप का अध्यक्ष होगा। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से उन्हें कंडेला खाप का अध्यक्ष चुना है और कार्यकारिणी का अधिकार भी दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS