हरियाणा के दो IAS में बढ़ा विवाद : संजीव वर्मा ने अशोक खेमका के कार्यकाल में नियुक्त 8 अधिकारियों को किया सस्पेंड

चंडीगढ़। आखिरकार हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी संजीव वर्मा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अब संजीव वर्मा ने अशोक खेमका के कार्यकाल के दौरान नियुक्त किए गए 8 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में नौकरी से बाहर किए गए अधिकारियों की संख्या 10 हो गई है और अभी 3 के विरुद्ध जांच लंबित चल रही है। बताया गया कि हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में करीब 13 साल पहले लगाए 8 अन्य अधिकारियों को बुधवार को नौकरी से बाहर कर दिया गया है। बताया गया है कि यह आठवां अधिकारी वरिष्ठ और चर्चित आईएएस अशोक खेमका के वक्त में नियुक्त किए गए थे। वर्ष 2009-10 में वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में नियुक्त किए गए इन अधिकारियों मैं एक क्लास वन तीन दूसरी श्रेणी और 4 तृतीय अर्थात क्लास सी के कर्मचारी शामिल हैं। आरोप है कि इनमें से सात अधिकारियों के पास कोई भी अनुभव प्रमाण पत्र नहीं था जबकि एक सामान्य श्रेणी के अधिकारी को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित पद पर नियुक्ति मिलने की वजह से हटा दिया गया है।
इसके अलावा इन भर्तियों में अनियमितताएं बरते जाने के आरोप हैं हरियाणा वेयरहाउसिंग के एमडी संजीव वर्मा ने चार अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर इन आठों अधिकारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है। वर्मा से पहले रिपोर्ट के आधार पर मैनेजर रैंक के दो अफसरों को बर्खास्त कर चुके हैं अब बर्खास्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या 10 हो गई है। कुल मिलाकर संजीव वर्मा ने इन आठ अधिकारियों को ऐसे वक्त में नौकरी से बाहर किया जब उनके और खेमका के बीच अच्छा खासा युद्ध चल रहा है। इसके अलावा मामले में लगातार अदालत में चुनौतियां दी जा रही है। पूर्व में बर्खास्त किए गए दो अधिकारी पंजाब हरियाणा हाईकर्ट गए थे जहां से अदालत ने उन्हें स्थगन आदेश दिया हुआ है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS