पदोन्नति को लेकर मुरथल यूनिवर्सिटी में विवाद, दो संगठन आमने-सामने, प्रोफेसर ने दी गाली

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय murthal university ( डीक्रस्ट ) में एक बार फिर विवाद सामने आया है। विवाद दो कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर पैदा हुआ है। इस मामले में कर्मचारियों के दो संगठन आमने-सामने आ गए हैं। एक संगठन इन कर्मियों की पदोन्नति का विरोध कर रहा है जबकि दूसरा समर्थन में सामने आया है। दोनों संगठनों ने वीरवार को विवि परिसर में धरना दिया व नारेबाजी की। इधर, विवि प्रशासन ने इस विवाद को बेवजह तूल देने का मामला बताया है। उनका कहना है कि अभी न तो कोई प्रमोशन हुई है और न ही किसी की डिमोशन हुई है।
धरनारत कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया : राणा
विवि की नॉन-टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान आनंद राणा ने कहा कि मुरथल विवि में विवि प्रशासन द्वारा कुछ अयोग्य कर्मचारियों की प्रमोशन आनन-फानन में करने की कोशिश की जा रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है। गुरुवार को कर्मचारी विरोध में एकत्रित हुए थे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। तभी वहां पर विवि के एक प्रोफेसर कुछ कर्मचारियों के साथ आए और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। यहां तक कर्मचारियों को गुंडा भी कहा गया। कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार की भर्त्सना की व उन्हें सचेत भी किया कि उनकी इस अभद्रता की शिकायत सरकार को भेजी जाएगी।
राणा के खिलाफ दूसरा संगठन बैठा धरने पर
विवि में एससी-एसटी कर्मचारी वैल्फेयर एसोसिएशन ने प्रमोशन का विरोध कर रहे कर्मचारी नेता आनंद राणा के खिलाफ विवि परिसर में धरना शुरू कर दिया है। एसोसिएशन के महासचिव पवन ने कहा कि आनंद राणा प्रमोशन के मामले में जानबूझकर बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। वे स्वयं अयोग्य होते हुए पदोन्नति पा चुके हैं। एसोसिएशन ने मांग की कि यदि राणा का डिमोशन नहीं किया गया तो उनका धरना लंबा चलेगा। उन्होंने कहा विवि प्रशासन से मिलकर पूरा मामला उनके सामने रखा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS