बहादुरगढ़ : रुपयों के लेनदेन में विवाद, सिलाना गांव के निवर्तमान सरपंच पर कातिलाना हमला

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
गांव छारा में सिलाना गांव के निवर्तमान सरपंच पर कातिलाना हमला किया गया। ठेके के अंदर ले जाकर कई लोगों ने डंडों और धारदार हथियार से कई वार किए। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अभी बयान देने की स्थिति में नही हैं। साथी के बयान पर शराब ठेकेदार बबलू, उसके भाई नीरज सहित कई लोगों पर शस्त्र अधिनियम, मारपीट, जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला रुपयों के लेनदेन से जुड़ा है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव सिलाना के निवर्तमान सरपंच सूरजमल, पुरुषोत्तम व धर्मेंद्र का गांव छारा के निवासी बबलू ठेकेदार के साथ कुछ समय पहले तक लेनदेन का व्यवहार था। इनके बबलू में करीब साढ़े आठ लाख रुपये बकाया थे। ये अपने रुपये मांग रहे थे और वह आनाकानी कर रहा था। इसी के चलते तीनों शुक्रवार की रात को गाड़ी में सवार होकर छारा गए। बबलू घर पर नहीं मिला तो उसके ठेके पर चले गए। ठेके पर बबलू का भाई नीरज अपने दर्जनभर साथियों संग मौजूद था। धर्मेंद्र गाड़ी से उतरकर नीरज के पास गया और उसे कहा कि बबलू कहां है, वह फोन नहीं उठा रहा और न ही रुपयों का हिसाब-किताब कर रहा। इस बात पर नीरज की धर्मेंद्र संग कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख निवर्तमान प्रधान सूरजमल गाड़ी से उतरा और धर्मेंद्र से बोला कि माहौल खराब हो रहा है। लड़ाई हो सकती है, जा गाड़ी में बैठ जा।
सूरजमल और पुरुषोत्तम तो ठेके पर ठहर गए और धर्मेंद्र गाड़ी लेकर चला गया। कुछ देर बाद बबलू भी वहां आ गया। दोनों भाइयों ने अपने साथियों संग मिलकर सूरजमल पर हमला कर दिया। धारदार हथियार व डंडों से प्रहार किए गए। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अधमरा करके उसे छोड़ दिया गया। किसी राहगीर ने उसको संभाला और अस्पताल ले जाने लगे। इसी बीच धर्मेंद्र ने सूरजमल के पास कॉल की और उसे अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सूरजमल झज्जर के एक अस्पताल में उपचारधीन है। सूचना मिलते ही मांडोठी चौकी से पुलिस अस्पताल में गई, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं था। इसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र के बयान लिए। उसकी शिकायत पर केस दर्ज हो पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS