रेवाड़ी में पार्किंग को लेकर विवाद, व्यापारियों के विरोध पर उल्टे पांव लौटा ठेकेदार

रेवाड़ी में पार्किंग को लेकर विवाद, व्यापारियों के विरोध पर उल्टे पांव लौटा ठेकेदार
X
शुक्रवार सुबह जैसे ही तामझाम के साथ पार्किंग ठेकेदार के ब्रॉस मार्केट पहुंचने की सूचना मिली तो व्यापारी पार्किंग के विरोध में एकजुट हो गए। जिसके चलते ठेकेदार को वापस लौटना पड़ा।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

रेवाड़ी की ब्रॉस मार्केट में शुक्रवार को तामझाम के साथ पहुंचे पार्किंग ठेकेदार को व्यापारियों के विरोध के चलते उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। इससे पूर्व बृहस्पतिवार को मार्केट का गेट बंद कर व्यापारियों ने पार्किंग को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया था। शुक्रवार सुबह जैसे ही तामझाम के साथ पार्किंग ठेकेदार के ब्रॉस मार्केट पहुंचने की सूचना मिली तो व्यापारी पार्किंग के विरोध में एकजुट हो गए। जिसके चलते ठेकेदार को वापस लौटना पड़ा। इतना नहीं व्यापारियों ने पार्किंग ठेकेदार द्वारा गेट पर चस्पा किए गए फीस के बोर्ड को उखाड़ उनके स्थान पर दोनों तरफ विरोध के बोर्ड चस्पा कर दिया।


पुलिस से बात करते व्यापारी।

गेट के पास रखा कैबिन, विपक्ष का मिला साथ

ठेकेदार ने शुक्रवार को पार्किंग शुरू होने से पहले मार्केट के मुख्य गेट के पास पार्किंग कर्मियों के लिए एक टीन से बना कैबिन रखा। पार्किंग के लिए निर्धारित की गई फीस व स्थानों को लेकर शुरू से ही नप व जिला प्रशासन सवालों के घेरे में है। विरोध कर रहे आम लोगों व व्यापारियों को विपक्षी दलों का साथ भी मिलने लगा है। अब तक उपजिला प्रमुख जगफूल यादव, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव सहित कई नेता पार्किंग को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुके हैं।

Tags

Next Story