नहीं थम रहा राज्यसभा चुनाव का विवाद : भूपेंद्र हुड‍्डा ने कुलदीप बिश्नोई से पूछा, भाजपा से क्या डील हुई, दी यह नसीहत

नहीं थम रहा राज्यसभा चुनाव का विवाद : भूपेंद्र हुड‍्डा ने कुलदीप बिश्नोई से पूछा, भाजपा से क्या डील हुई, दी यह नसीहत
X
हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर हमला करते हुए कहा कि अजय माकन कांग्रेस के बेहद वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में उम्मीदवार थे। बिश्नोई आदमपुर में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने हैं अगर अजय माकन उनके दोस्त हैं, तो फिर उनके साथ धोखाधड़ी का काम क्यों किया?

योगेंद्र शर्मा़ : चंडीगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई आदमपुर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में नैतिकता बेहद जरूरी है, कुलदीप बिश्नोई को लोगों ने कांग्रेस के लिए विधायक चुना था। उनको सबसे पहले कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए।

पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप को नसीहत देते हुए कहा कि 2019 में वह सर्वाधिक वोटों से विजयी हुए थे। आज भी सभी विधायक उनके साथ हैं और रायपुर छत्तीसगढ़ में सभी मौजूद रहे। बिश्नोई बताएं कि आदमपुर से खुद कांग्रेस की टिकट पर जीतने के बाद उन्होंने अपनी नैतिकता और सद्धिांतों को ताक पर रखकर भाजपा को वोट दे दिया। उन्होंने कांग्रेस के विरुद्ध अपनी पार्टी बनाई उस दौरान कितने लोगों ने वोट दिया और कितने विधायक उनके साथ थे,? पत्रकार सम्मेलन के दौरान अधिकांश सवाल कुलदीप बिश्नोई को लेकर उठे तो नेता विपक्ष असहज हुए लेकिन उन्होंने यह भ तंज किया कि वे सरकार के नेताओं के जवाब नहीं देते।

कुलदीप लीपापोती न करें

हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर हमला करते हुए कहा कि अजय माकन कांग्रेस के बेहद वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में उम्मीदवार थे। बिश्नोई आदमपुर में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने हैं अगर अजय माकन उनके दोस्त हैं, तो फिर उनके साथ धोखाधड़ी का काम क्यों किया? उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई में थोड़ी नैतिकता होती तो दोस्त और कांग्रेस दोनों के अलावा कहीं वोट नहीं जाती। अपनी बात पर लीपापोती कर रहे हैं।

कुलदीप बिश्नोई बताएं भाजपा से क्या डील हुई?

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने से पहले यह बताएं कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट देने के पीछे भाजपा से क्या डील हुई है? उनका भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देना सवाल खड़े करता है यह आत्मा की आवाज नहीं बल्कि बड़ी डील है। चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि वह पूर्व विधायक और अनुसूचित जाति के गरीब परिवार से हैं लेकिन कुलदीप बिश्नोई को यह बात हजम नहीं हो रही, उनको तकलीफ है। नवनियुक्त अध्यक्ष उदय भान ने यह भी कहा कि उन्होंने स्वर्गीय भजनलाल पूर्व सीएम का जमकर साथ दिया था लेकिन कुलदीप बश्निोई ने उस बात का भी लिहाज नहीं किया। उनको यह बात सार्वजनिक करनी चाहिए कि मेरे प्रदेश अध्यक्ष बन जाने से उनको क्या तकलीफ है? उदय भान सिंह ने कहा कि मैं उनकी माता, पिता, पत्नी, भाई सभी को जानता हूं, सभी मेरे काम को जानते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिता और मुझे राजनीतिक तौर पर ज्यादा लोग जानते हैं, मेरी नियुक्ति के बाद लोगों ने भव्य स्वागत किया और 4 घंटे के अंदर चंडीगढ़ पहुंचने के स्थान पर 11 घंटे का वक्त लगा। मैंने कहा कि मेरा आने के बाद 8 पूर्व विधायकों ने कांग्रेस जॉइन की और आने वाले वक्त में जुलाई तक संगठन खड़ा कर दिया जाएगा। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुलदीप बश्निोई नहीं बल्कि पर्दे के पीछे से भारतीय जनता पार्टी खेल कर रही है। उन्होंने प्रवक्ताओं की लस्टि को लेकर कहा कि बिना अप्रूवल के जारी हो गई थी, इस बात का आभास होने नहीं था। अब राज्यसभा चुनाव निकाय चुनाव और अन्य कार्यक्रमों के कारण कुछ देरी हुई है लेकिन ऊपर से मंजूरी मिलते ही इसे जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन का काम पहले जून में पूरा होना था लेकिन इसमें आप कुछ देर लगेगी और जुलाई अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

हरियाणा में आम आदमी पार्टी नहीं विकल्प

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने और हरियाणा में एंट्री को लेकर नेता विपक्ष हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में इस पार्टी का कोई भविष्य नहीं है, पंजाब में लोग इसको विकल्प के तौर पर देख रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंदर मात्र सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस ही विकल्प हैं इसलिए यहां पर आम आदमी पार्टी को बहुत ज्यादा सपना नहीं लेना चाहिए। अब से पहले भी आम आदमी पार्टी लोकसभा में विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा चुकी है, उस दौरान उनको कुछ नहीं मिला।

सवाल पर चुटकी बोले खट्टर साहब मुझे भाजपा में और मैं उनको कांग्रेस में बुला रहा हूं....

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मनोहर लाल मुख्यमंत्री हमारे मित्र हैं, वह मुझे भाजपा में बुला रहे हैं कोई बात नहीं लेकिन मैं उनको कांग्रेस में बुला रहा हूं। उन्होंने कांग्रेस में सीएम बनाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या वे मुझे भाजपा में मुख्यमंत्री बनाएंगे पहले यह पूछ कर बताओ....।

राज्यसभा में किसका वोट कैंसिल हुआ समय आने पर खुलासा

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष ने राज्यसभा में किस विधायक को वोट कैंसिल हुआ इसको लेकर कहा कि पार्टी हाईकमान और प्रभारी विवेक बंसल इसकी जांच करवा रहे हैं। वक्त आने पर यह लोग ही बताएंगे मतदान वाले दिन वोट किसका कैंसिल हुआ। बाकी कुलदीप बिश्नोई ने जो किया है पार्टी ने उसको सभी पदों से हटा कर कार्रवाई कर दी है।

Tags

Next Story