इटली नस्ल की कुत्ती बेचने को लेकर विवाद, घर में घुसकर तोड़फोड़ के बाद युवकों ने स्कूटी में लगाई आग

इटली नस्ल की कुत्ती बेचने को लेकर विवाद, घर में घुसकर तोड़फोड़ के बाद युवकों ने स्कूटी में लगाई आग
X
हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बलदेव नगर थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

इटली नस्ल की केन कोर्सो ( कुतिया ) बेचने पर बड़ा विवाद हो गया। आरोप है कि एक युवक ने अपने 3-4 साथियों के साथ घर में घुसकर हमला बोल दिया। इसके बाद घर में जमकर तोड़फोड़ की। घर के बाहर खड़ी स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बलदेव नगर थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंबाला शहर के जग्गी गार्डन के रहने वाले पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि उसके बेटे नवराज सिंह का डॉग ब्रीडिंग का काम है।

नवराज ने 2-3 साल पहले अनीश से 40 हजार रुपए में इटली नस्ल की केन कोर्सो ( कुतिया ) खरीदी थी। उस वक्त कुतिया का एक बच्चा अनीश को देने की बात हुई थी लेकिन कई कोशिश करने के बाद भी कुतिया बच्चे पैदा नहीं कर पाई। नवराज सिंह ने अनीश को बोला था कि वह कुतिया का खर्च नहीं उठा सकता इसलिए खर्च देकर कुतिया वापस ले जाने की बात कही थी। अनीश ने मना कर दिया। इसके बाद नवराज सिंह ने कुतिया किसी और 15 हजार रुपए में बेच दी। इसी वजह से अनीश ने उसके बेटे के साथ गाली-गलौज करने लगा। पुरुषोत्तम का आरोप है कि देर शाम को अनीश अपने 3-4 लड़कों के साथ उसके घर में घुसा और तोड़-फोड़ शुरू कर दी। उसने घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। जाते वक्त उसके बेटे को आग लगाने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस अब हमलावरों की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story