बहादुरगढ़ : मतदाता सूची को लेकर बार काउंसिल तक जा पहुंचा विवाद, गत चुनाव के मुकाबले घटे अधिवक्ताओं के वोट

बहादुरगढ़। बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ में वार्षिक चुनाव के लिए बिगुल बज गया है। पांच पदों के लिए चुनाव 16 दिसंबर को होंगे। उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। हालांकि चुनावों की औपचारिक शुरुआत से पहले ही अधिवक्ताओं के दो गुटों में कानूनी लड़ाई शुरू हो गई। मतदाता सूची समेत कई मुद्दों पर अधिवक्ता विक्रम छिल्लर ने पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल में गुहार लगाई। जिस पर कुछ हद तक उन्हें राहत भी मिली है। फिलहाल, एसोसिएशन द्वारा 613 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची जारी की गई है। हालांकि पिछले चुनाव में 660 अधिवक्ताओं को मताधिकार प्राप्त था।
दरअसल, बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी (आरओ) और सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) का चयन कर लिया गया है। जबकि 16 दिसंबर को प्रधान, उपप्रधान, कोषाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव होंगे। शाम के समय चुनावों के परिणाम की घोषणा की जाएगी। संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। हालांकि विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।
विक्रम ने किया चैलेंज
अधिवक्ता विक्रम छिल्लर ने 10 नवंबर 2022 को पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल में याचिका दायर की। उनकी दलील थी कि अब तक ना तो बार एसोसिएशन की सामान्य बैठक हुई और ना ही मतदाता सूची तैयार की गई। निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने पर भी सवाल उठाए गए। जबकि 7 अक्टूबर 2022 तक मतदाता सूची तैयार की जानी थी और 31 अक्टूबर तक सदस्यता शुल्क वसूला जाना चाहिए था।
बन चुकी चुनाव कमेटी
हालांकि प्रधान और सचिव द्वारा दाखिल जवाब में बताया गया कि 7 नवंबर 2022 को हुई बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार निर्वाचन कमेटी गठित की जा चुकी है। इसमें सुरेंद्र लोहचब को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। जबकि दिनेश गोयल, संजीव राठी, कृष्ण यादव व प्रदीप कादियान को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
दो एआरओ और बनाए
इस पर अधिवक्ता विक्रम छिल्लर की दलीलें सुनने के उपरांत पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल ने साहब सिंह दलाल और पन्ना लाल को भी सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही बार एसोसिएशन के सदस्यता रजिस्टर की रंगीन छायाप्रति भी अधिवक्ता विक्रम छिल्लर को उपलब्ध कराने के आदेश 15 नवंबर को दिए हैं।
ये जीते थे पिछली बार
बता दें कि वर्ष 2021 में कुल 660 वोटों में से 594 वोट पोल हुई थी। इसमें बिजेंद्र राठी प्रधान, राजदीप छिल्लर सचिव, चांद जून उपप्रधान, तरुणा वर्मा सह सचिव और मोहित देशवाल कोषाध्यक्ष कम लाइब्रेरियन के पद पर विजयी हुए थे। जबकि वर्ष 2020 में 503 वकीलों ने मतदान किया था। प्रधान पद पर बिजेंद्र राठी, उपप्रधान पद पर सुनित सांगवान, सचिव पद पर राजदीप छिल्लर, सह सचिव पद पर सौरभ डागर, कोषाध्यक्ष कम लाइब्रेरियन पद पर जितेंद्र राठी विजयी घोषित हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS