मधुबन पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह एक को, 280 सिपाही होंगे जनसेवा में समर्पित

हरिभूमि न्यूज : करनाल
हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 01 जुलाई को रैक्रूट बेसिक कोर्स संख्या 89 का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दीक्षांत समारोह के अवसर पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव मुख्य अतिथि होंगे और दीक्षांत परेड की सलामी लेंगे। अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने मंगलवार को अकादमी के दीक्षांत परेड मैदान में दीक्षांत समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास व तैयारी प्रबंधों का निरीक्षण किया। दीक्षांत समारोह में 61 महिला व 219 पुरूष सिपाही संविधान के प्रति सच्ची नष्ठिा व कर्तव्यपरायणता की शपथ ग्रहण करेंगे।
इनका प्रशिक्षण 1 अगस्त 2020 से हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन व पुलिस प्रशक्षिण केंद्र सुनारिया में आरंभ हुआ था। इस बैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशक्षिणार्थियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह प्रात: 7 बजे से आरंभ होगा। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने दीक्षांत परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अकादमी के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया भी उपस्थित रहे।
इस बैच में प्रथम स्थान गावं चुघेअहली जिला फतेहाबाद में जन्मी व जिला पुलिस करनाल की रैक्रूट सिपाही गीता रानी ने, द्वितीय स्थान गांव पनिहारचक जिला हिसार में जन्मी व गुरुग्राम पुलिस की रैक्रूट सिपाही मोनिका ने तथा तृतीय स्थान गांव हरसौरा जिला अलवर, राजस्थान में जन्मी व जिला पुलिस रेवाड़ी की रैक्रूट सिपाही संगीता ने प्राप्त किया। ये सभी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। गीता रानी ने मकेनिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक, मोनिका ने विज्ञान व शिक्षा में स्नातक तथा संगीता ने मानविकी व शिक्षा में स्नातक उपाधियां प्राप्त की हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS