convocation : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में एमए टॉपर स्नेहलता को मिला गोल्ड मेडल

Rewari : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर से राजनैतिक विज्ञान (Political science) संकाय में एमए टॉपर रही गांव बलवाड़ी निवासी छात्रा कुमारी स्नेहलता को द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। स्नेहलता ने 2018 के बैच में एमए राजनैतिक विज्ञान में टॉप करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था।
छात्रा को गोल्ड मेडल (Gold Medal) मिलने पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। छात्रा की मां सेवती देवी व पिता जगदीश प्रसाद ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। स्नेहलता ने एमए राजनैतिक विज्ञान में विश्वविद्यालय टॉपर बन कर गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। गोल्ड मिलने पर स्नेहलता ने कहा कि यह उनके लिए जीवन भर याद रहने वाला स्वर्णिम पल है। राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें यह अवसर मिलेगा। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें - Agniveer भर्ती : ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा शुरु, 5 जिलों में बनाए गए सेंटर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS