सहकारिता मंत्री बनवारीलाल बोले, पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना सरकार के कंट्रोल में नहीं

सहकारिता मंत्री बनवारीलाल बोले, पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना सरकार के कंट्रोल में नहीं
X
वे शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इसके बाद वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री द्वारा दिए गया यह अटपटा बयान सोशल मीडिया में छा गया।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

सहकारिता मंत्री डाक्टर बनवारीलाल ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों पर नियंत्रण रखना सरकार के कंट्रोल में नहीं है। वे शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इसके बाद वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री द्वारा दिए गया यह अटपटा बयान सोशल मीडिया में छा गया।

पत्रकारों द्वारा पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ना घटना सरकार के कंट्रोल में नहीं हैं। सरकार पर इनका कोई नियंत्रण नहीं होने के कारण पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं।

वहीं लगातार बढ़ रही महंगाई के बारे में भी उन्होंने चुप्पी साध ली। किसान आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हितों में अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों में ही बिल लेकर आई है। किसानों को इन बिलों को समझना चाहिए।

Tags

Next Story