फतेहाबाद में सहकारिता मंत्री और सांसद का विरोध, किसानों ने तोड़े बेरिकेट्स

फतेहाबाद में सहकारिता मंत्री और सांसद का विरोध, किसानों ने तोड़े बेरिकेट्स
X
मंत्री डॉ. बनवारी लाल व सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के फतेहाबाद पहुंचने की सूचना मिलते ही सैंकड़ों किसान भाजपा कार्यालय के सामने इकट्ठा हो गए और नारेबाजी की।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर प्रदेश में भाजपा-जजपा के मंत्रियाें और सांसदों का विरोध जारी है। रविवार को हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल व सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के फतेहाबाद पहुंचने की सूचना मिलते ही सैंकड़ों किसान इनका विरोध करने काले झंडे लेकर भूना रोड स्थित भाजपा कार्यालय के सामने इकट्ठा होना शुरू हो गए।

किसानों के विरोध को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा पहले ही कड़े बंदोबस्त किए गए थे। फतेहाबाद-भूना रोड पर भाजपा कार्यालय के पास दोनों ओर सड़क पर बेरिकेटिंग कर उसे बंद कर दिया गया था वहीं भारी मात्रा में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। किसानों ने बेरिकेट्स खाड़ने की कोशिश की तो किसानों और पुलिस कर्मचारियों के बीच टकराव हो गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने एक बार फिर बेरिकेटिंग कर किसानों को शांत करवाया।कई बार पुलिस और किसानों के बीच टकराव की स्थिति बनी रही। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान नेता मनफूल ढाका, भगवान पाल सिंह, संदीप काजल, मनदीप नथवान, बंसी सिहाग व संचालन करमजीत सालमखेड़ा व योगेंद्र भूथन ने किया। नेशनल हाईवे व दूसरे स्टेट हाईवे पर भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद भी सैंकड़ों किसानों ने बीजेपी कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर भाजपा नेताओं का विरोध किया और तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी गारंटी कानून को लागू करने की मांग की।

Tags

Next Story