हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में नकल : हल करके सेंटर में भेजे जा रहे पेपर, प्रिंसिपल व शिक्षक समेत चार लोग गिरफ्तार, प्रदेशभर में 321 केस पकड़े

हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में जमकर नकल चल रही है। नकल का यह खेल शिक्षकों की मर्जी से ही चल रहा है। बुधवार को रोहतक के लाखन माजरा खंड के चिड़ी गांव स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को स्कूल स्टाफ द्वारा सरेआम नकल करवाई जा रही थी। जिस संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने केंद्र का दौरा किया तो नकल के इस खेल का खुलासा हुआ है। बोर्ड के उड़नदस्ते ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महम के एएसपी हेमेंद्र कुमार मीणा व लाखन माजरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो वहां लैपटॉप, कम्प्यूटर, व स्केनर व प्रिंटर के माध्यम से पेपर हल करके परीक्षा केंद्र में भेजे जा रहे थे।
अनेक हल किए गए पेपर वहां से पुलिस ने बरामद किए हैं। एएसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि चिड़ी के राकवमावि में बने परीक्षा केंद्र में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा का हिंदी का पेपर था। यहां क्लर्क रूम में इंद्रगढ़ गांव निवासी पीजीटी टीचर जय सिंह नकल करवाने का काम करवा रहा था। पुलिस ने एक लैपटॉप, एक कम्प्यूटर, दो स्केनर कम प्रिंटर और नकल की फोटोस्टेट कॉपियां, दसवीं का हिंदी का प्रश्न पत्र बरामद कर लिए हैं। लाखनमाजरा में अमन बुक डिपो से नवीन नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह भी परीक्षा केंद्र की 200 मीटर परीधि के अंदर दुकान पर नकल की फोटो कॉपियां कर रहा था।
प्रिंसिपल समेत चार गिरफ्तार
बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल करवाने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें चिड़ी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज कुमार पुत्र चांद राम निवासी बसंतपुर रोहतक, इसी विद्यालय के क्लर्क जोगेंद्र पुत्र बलबीर सिंह वासी गांव लाखनमाजरा, इस विद्यालय के चपरासी मंजीत कुमार पुत्र राजकुमार वासी गांव नांदल व राजकीय माध्यमिक विद्यालय इंद्रगढ़ में कार्यरत गणित अध्यापक जय सिंह पुत्र जागेराम वासी प्रवेश नगर रोहतक शामिल हैं।
सेकेंडरी की परीक्षा में 321 नकल के मामले दर्ज
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को आयोजित की गई सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) हिन्दी विषय की परीक्षा में नकल के कुल 321 मामले दर्ज किये गये, जिसमें 10 केस प्रतिरूपण के शामिल है। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 14 पर्यवेक्षक व 01 लिपिका ड्यूटी से रिलीव एवं 06 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई। र्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व उपाध्यक्ष वीपी यादव द्वारा जिला-रोहतक के लाखन माजरा व चिड़ी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां पर नकल के 07 मामले दर्ज किए गए। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. लाखन माजरा-1(बी-1) पर पेपर की उत्तरकुंजी मिली तथा परीक्षा केन्द्र पर अनियमितताओं के कारण परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., चिड़ी पर निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताओं के चलते परीक्षा की पवित्रता भंग होने पर परीक्षा रद्द कर दिया गया तथा इस परीक्षा केन्द्र को भारती क.व.मा.वि., रोहतक-31 में तुरन्त प्रभाव से शिफ्ट करते हुए परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी दे रहे पूरे स्टाफ को कार्यभार मुक्त कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS