बेकाबू होता कोरोना : हरियाणा में 19453 एक्टिव केस, 3252 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अधिक खतरनाक होती जा रही है। 10 अप्रैल को 2937 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं 1615 मरीजों को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं काेरोना ने प्रदेशभर में 11 लोगों की जिंदगियां लील ली हैं। प्रदेशभर में ऐसा कोई जिला नहीं जिसमें कोराेना संक्रमण के मामलों की पुष्टि नहीं हुई हो। सबसे अधिक मामले 864 जहां गुरुग्राम जिले में मिले हैं वहीं सबसे कम मामले 3 चरखी दादरी में मिले हैं।
प्रदेश में कुल 313441 केस हो चुके हैं, इनमें 290736 ठीक हाे चुके हैं। रिकवरी दर घटकर 92.76 प्रतिशत पर आ गई है। कुल 3252 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 अप्रैल तक 19453 एक्टिव केस हैं। वहीं 2355916 लोगों को वैक्सिन लगाई जा चुकी है। वहीं प्रदेश में पहली लहर के मुकाबले कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आने पर मंत्री अनिल विज ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को अलर्ट कर दिया है। सबको निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि पहली लहर में जिसकी जो जो ड्यूटी थी, वो अपनी ड्यूटी को संभाल लें। विज ने बताया कि उन्होंने सारे स्टाफ की छुट्टियों को रद्द कर दिया है और पूरी तरह से सख्ती बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले की तरह कोविड हस्पताल बनाने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शनिवार काे कहां पर कितने केस मिले
Gurugram 864, Faridabad 200, Sonipat 203, Hisar 124, Ambala 123, Karnal 271, Panipat 104, Rohtak 121, Rewari 25, Panchkula 217, Kurukshetra 181, Yamunanagar 168, Sirsa 78, Mahindergarh 3, Bhiwani 28, Jhajjar 70, Palwal 5, Fatehabad 53, Kaithal 78, Jind 14, Nuh 4, Charkhi Dadri 3
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS