Corona : हरियाणा के सभी जिले अब रेड जोन में, जेलों में भी पहुंचा कोरोना, एक ही दिन में 7591 नए मामले, यहां पढ़ें डिटेल

हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव की ओर से जारी नए आदेशों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित हरियाणा महामारी अलर्ट के तहत हरियाणा के सभी 22 जिलों में शाम को 6:00 बजे व्यापारिक संस्थान बंद करने होंगे। सबसे पहले यह 19 जिलों में व्यवस्था मुख्य सचिव के आदेश के बाद जारी हुई थी। अब हरियाणा के बचे हुए 3 जिलों में भी संक्रमण से बचाव के लिए आदेश जारी हुए। इस प्रकार पूरे प्रदेश में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी को 6:00 बजे संस्थान बंद करने होंगे जबकि अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोल सकेंगे।
हरियाणा में कोरोना के 7591 नए केस
हरियाणा में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और मरीजों की संख्या ने सभी को चिंता में डाल रखा है। पूरे प्रदेश में बुधवार को एक बार फिर 7591 कोविड-19 मरीज की पुष्टि हुई है। प्रदेश में 2 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। वहीं राहत की बात है कि आज ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं मिला और 2760 लोग काेरोना को मात देकर ठीक भी हुए। प्रदेश में इस समय 35979 एक्टिव केस हैं और कुल 10085 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में 3031, जबकि दूसरे स्थान पर फरीदाबाद में 1107 केस सामने आए हैं। इसके अलावा हिसार में 114, सोनीपत 402, करनाल में 285, पानीपत में 163, पंचकूला में 701, अंबाला में 647, सिरसा में 132, रोहतक में 101, यमुनानगर में 127, भिवानी में 85, कुरुक्षेत्र में 110, महेंद्रगढ़ में 29, रेवाड़ी में 126, झज्जर में 103, फतेहाबाद में 44, कैथल में 102, पलवल में 15, चरखी दादरी में 59 और नूंह मेवात में 20 केस पाए गए हैं।
हरियाणा की जेलों में कोविड संक्रमण का प्रवेश
हरियाणा की जेलों में अब कोविड संक्रमण प्रवेश कर गया है, यही कारण है कि हाल ही में दर्जनभर कैदी संक्रमित पाए गए है। जिसमें से अकेले छह कैदी फरीदाबाद जेल से हैं। एक जेल अधीक्षक भी कोविड संक्रमित पाए गए हैं। जेल मंत्री ने कैदियों सामान्य मुलाकातें बंद कर दी हैं, साथ ही पूरी कोविड गाइड लाइन का पालन करने काे कहा गया था। प्रदेश के जेल और बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने जेलों को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि रोहतक जेल के जेल अधीक्षक भी कोविड संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा छह कैदी फरीदाबाद जेल व बाकी इक्का दुक्का कैदी बाकी जेलों में पाए गए हैं।
अब जेलों में सख्ती बरती जाएगी
कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर अब जेलों में सख्ती बरती जाएगी, जेलों में आने वाले नए कैदियों कों अब पुराने कैदियों से अलग रखा जाएगा। इतना ही नहीं सभी जेलों में आमने सामने होने वाली मुलाकातों पर रोक लगाई गई है। जेल मंत्री ने बताया कि अभी तक पुराने कैदियों में किसी तरह का कोई भी केस नहीं पाया गया है। जेल मंत्री ने कहा कि जेल डीजी और जेल अक्षीक्षकों के साथ में लगातार वीसी की जा रही हैं, ताकि कोविड की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन हो सके।
जेल मंत्री ने कहा कि ज्यादातर मामले वे हैं, जो नए हवालाती हैं या फिर पैरोल से लौटने वाले हैं। नए कैदियों जिनमें संक्रमण पाया गया है, उनको अलग से रखा जाएगा, इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल फिजिकल मुलाकात तो नहीं होगी बल्कि कईं तरह के इंतजाम करके शीशे के पीछे फोन से बात कराई जाएगी। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट की गाइडल लाइन आई थी। पिछली बार पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की चार सदस्यों की एक कमेटी गठित हुई थीं, जिसमें एक जस्टिस और एलआर के अलावा डीजी जेल को रखा गया था।
बिजली महकमे में भी खास सावधानी रखनी होगी
बिजली और जेल मंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि जेलों के अंदर ही नहीं हमने बाहर और बिजली विभाग में भी ध्यान रखने के लिए कहा है। जेल मंत्री ने कहा कि पहली लहर में भी बिजली निगमों के काफी कर्मचारी संक्रमित हो गए थे। इस बार हमने पहले से ही खास ध्यान रखने, सभी को दोनों वैक्सीन लगाने के साथ ही दफ्तरों में बिना वैक्सीन वाले लोगों की एंट्री नही होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS