कोविड BF.7 का डर : रोहतक पीजीआई में तैयारी शुरू, अब मास्क लगाना जरूरी, वार्ड भी तैयार होगा

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
कोरोना का डर फिर से सताने लगा है। सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। गाइडलाइन भी दे दी है। पीजीआई में तैयारी शुरू कर दी गई है। ट्रायज एरिया और डे-केयर सेंटर पहले से ही चालू है। अब नए वार्ड बनाने की भी तैयारी है। हालांकि फिलहाल बृहस्पतिवार शाम तक रोहतक में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं है। काफी दिनों से जो भी सैंपलिंग की जा रही है, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ रही है। लेकिन पीजीआई ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को कोविड को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। पीजीआई में आने वाले मरीजों के लिए मास्क जरूरी करने की तैयारी है। इसके लिए संस्थान में स्टाफ के सभी सदस्यों के लिए भी मास्क पहननना अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसके अलावा हर मरीज की स्क्रीनिंग भी शुरू करवा दी जाएगी। कोरोना के केस नहीं मिलने के कारण इसे बंद कर दिया गया था।
बैठक में लिया फैसला
संस्थान के उच्च अधिकारियों के साथ मंत्रायल ने बैठक भी की। कोविड को लेकर गाइडलाइन भी दी गई। सभी तरह के नियम लागू करने और सावधानी बरतने की भी बात कही गई है।
अब तक 578 जान गई
रोहतक में बृहस्पतिवार शाम तक कोरोना का कोई केस नहीं है। 34 लोगों सैंपल भी लिए गए, सभी निगेटिव पाए गए। जिले में अब तक 768 हजार 946 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 578 लोगों की मौत हुई।
रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत
कोरोना की रिकवरी दर 98.20 प्रतिशत है। वहीं पॉजिटिविटी दर 0 प्रतिशत है। फिलहाल तक तो रोहतक को कोरोना से राहत है, लेकिन जिस तरह नए वैरिएंट के केस दूसरे राज्यों में पाए गए हैं, उसे लेकर अभी से अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी की है। महम, कलानौर और सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हैं। सांपला में प्लांट बन रहा है जो जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। सभी ऑक्सीजन प्लांट की कैपेसिटी 500-500 एलपीएम (लीटर क्षमता प्रति मिनट) है।
मरीजों को परेशानी नहीं आने देंगे
हमारी तैयारी पूरी हैं। मरीजों को परेशानी नहीं आने देंगे। जो भी गाइडलाइन जारी की जाएगी, उसे लागू करवाया जाएगा। मास्क जरूरी होंगे। ओपीडी में भी इसे लागू करवाया जाएगा। -डॉ. ईश्वर, चिकित्सा अधीक्षक, पीजीआईएमएस
पीजीआई मेंं तैयारी पूरी
गाइडलाइन के मुताबिक सर्कुलर शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा। मरीज हों या स्टाफ सभी खुद भी सावधानी बारतें। पीजीआई मेंं तैयारी पूरी हैं। - डॉ. एसएस लोहचब, निदेशक, पीजीआईएमएस।
अस्पताल में आने वाले खुद ही कोविड निमयों का पालन करें
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। अस्पताल में स्पेशल वार्ड भी हैं, मरीजों को भर्ती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। ऑक्सीजन प्लांट भी हैं, पीजीआई में भी एक प्लांट है। लोगों से आह्वान है कि पहले की तरह खुद ही कोविड निमयों का पालन करें। -डॉ. अनिल बिरला, सिविल सर्जन, रोहतक।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS