हांसी में फटा कोरोना बम : विधायक विनोद भयाना समेत 34 मिले कोरोना पॉजिटिव

हांसी में फटा कोरोना बम : विधायक विनोद भयाना समेत 34 मिले कोरोना पॉजिटिव
X
कोरोना पाॅजिटिव मिले लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। विभाग द्वारा कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की सैपलिंग की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज, हांसी

कोरोना की तीसरी लहर के चलते हांसी में कोविड पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। शुक्रवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में हांसी विधायक समेत कोरोना के 34 नए मामले सामने आए है। साथ ही हांसी के विधायक विनोद भयाना भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अब हांसी में कोविड पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 49 हो गया है। हालांकि प्रशासन की ओर से कोविड महामारी से बचाव को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। परंतु अभी बाजारों में इसी प्रकार से भीड़ देखने को मिल रही है। प्रशासन के सख्त हिदायतों के बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइंस की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है।

वहीं शुक्रवार रात को कोरोना पाॅजिटिव मिले लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। विभाग द्वारा कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की सैपलिंग की जाएगी।

वहीं हांसी विधायक विनोद भयाना ने कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी शेयर की। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि पिछले 2-3 दिन में जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए है वो अपनी कोविड जांच अवश्य करवाएं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विनोद भयाना ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन्होंने उपमंडल के लोगों से अपील की है कि पिछले 2-3 दिन में उनके संपर्क आए लोग अपनी कोरोना जांच अवश्य करवाएं। ताकि उन्हें भी अपने बारे में जानकारी मिल सके। और अन्य लोगों को पाॅजिटिव होने से बचाया जा सके।

उन्होंने लोगों से कहा कि सभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रत्येक कोरोना नियम की पालना करें। मास्क का उपयोग करे, सामाजिक दूरी बनाए रखें, भीड़-भाड़ के क्षेत्रों में जाने से बचे, कोरोना रोधी टीके लगवाएं, बार बार साबुन से हाथों को साफ रखें सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

Tags

Next Story